बिजली संकट से परेशान हुआ आमजनमानस

0
81

रायबरेली-(शिवगढ़)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ग्रामीण अंचल को 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति देने का दावा बिल्कुल हवा हवाई साबित हो रहा।उमस एवं तपिस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से बिलबिलाते विद्युत उपभोक्ता पूरी तरह से त्रस्त नज़र आ रहे हैं।विदित हो कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण अंचल को 24 घण्टे में 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति देने का दावा किया था। जो बिल्कुल खोखला साबित हो रहा है।क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की माने 24 घण्टे में 8 घण्टे भी विद्युत आपूर्ति नही मिल रही है।हो रही अन्धाधुन्ध अघोषित विद्युत कटौती से जहाॅ व्यापारियों का धन्धा चौपट होने की कगार पर है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं का जीवन अस्त व्यस्त नज़र आ रहा है।आलम ये है कि सपा शासनकाल की बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए क्षेत्र के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव एवं पूर्व विधायक रामलाल अकेला को याद किया जा रहा हैं।अघोषित विद्युत कटौती को लेकर क्या कहते हैं क्षेत्र के उपभोक्ता- बैंती निवासी जयशंकर मिश्र ने तीखी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कहाकि-सूबे की सरकार में जिस तरह से अन्धाधुन्ध विद्युत कटौती की जा रही है ग्रामीणों ने कभी इसकी कभी कल्पना नही की थी। सीएम योगी आदित्यनाथ का ग्रामीण अंचल को 18 घण्टे आपूर्ति देने के दावा छलावा साबित हो रहा है। पिपरी प्रधान प्रतिनिधि एवं पीसीसी सदस्य नन्दकिशोर तिवारी का कहना है कि चुनाव से पूर्व राजनीतिक पार्टियां विद्युत आपूर्ति को अपना चुनावी मुद्दा बनाकर खूब ढिढ़ोरा पीटती हैं। किन्तु विडम्बना है कि चुनाव पश्चात राजनीतिक पार्टियां व अपने आपको जनता का सच्चा सेवक बताने वाले जनप्रतिनिधि जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी भूल जाते हैं।आज समूचे प्रदेश की जनता अघोषित विद्युत कटौती से त्राहि-त्राहि कर रही है, जिसकी कोई सुध लेने वाला नही है। कुम्भी प्रधान एवं वरिष्ठ कांग्रेसी दिग्विजय सिंह उर्फ मुन्ना भईया का कहना है कि भाजपा जुमले बाजों की सरकार है जो सिर्फ वादे करती है।केन्द्र एवं प्रदेश में बीजेपी की सरकार होते हुए सीएम का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। गूढ़ा निवासी सोनू का कहना है कि बीजेपी से अच्छी तो सपा सरकार थी कम से कम क्षेत्र की जनता को बिजली के उजाले में खाना तो नसीब होता था।साधारण से साधारण लोगों द्वारा पूर्व विधायक रामलाल अकेला के पास, एक बार फोन करने मात्र से विद्युत रोस्टर बदल जाता था।वहीं वर्तमान विधायक रामनरेश रावत हैं कि उन्हे चन्द लोगों के शिवाय जनता से कोई वास्ता नही है।सूत्रों की मानें तो रही विद्युत कटौती से क्षेत्र की जनता में भाजपा के प्रति बेहद आक्रोश दिखाई दे रहा है यदि यही हाल रहा तो 2019 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी को भयानक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

 

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही को रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here