कुँए में कूदी युवती, डायल 100 ने बचायी जान

0
53

डीह/ रायबरेली– थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में आत्महत्या करने के प्रयास से एक युवती ने सूखे कुएं में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने डायल 100
को सूचना दी। सूचना पर 15 मिनट के अंदर पहुंची 1776 ने युवती को सूखे कुएं से निकाला और एम्बुलेंस से सीएचसी डीह इलाज के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के आंटी गांव में रविवार दोपहर में ग्रामीणों ने डायल 100 को सूचना दी कि एक युवती आत्महत्या के प्रयास से सूखे कुएं में कूद गई है। सूचना मिलने के 15 मिनट के अंदर पहुंची पीआरवी 1776 से आरक्षी वेद प्रकाश तिवारी, कांस्टेबल अवधेश कुमार, चालक राघवेंद्र मिश्रा ने युवती को सूखे कुएं से निकालकर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीह पहुंचाया जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा था। डायल 100 की मदद से युवती की जान बचा ली गई।

रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता उमेश चौरसिया की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here