कोटे की आपूर्ति बहाल कराने में फर्जीवाड़ा, कोटेदार पर मुकदमा दर्ज

0
119
पूर्ति निरीक्षक ने दर्ज कराया कोटेदार पर मुकदमा
डलमऊ(रायबरेली)-लाखों का घोटाला कर उसको छुपाने के लिए कोटेदार ने ऐसा फर्जीवाड़ा रचा जिसको पूर्ति विभाग सहित अन्य आला अधिकारी भी नही भांप पाये, ग्रामीणों को शिकायत पर कोटेदार की पूरी पोल खुल गयी और जांच के बाद पूर्ति निरीक्षक कज तहरीर पर कोटेदार के खिलाफ मामला पँजीकृत कर लिया गया है,
डलमऊ तहसील क्षेत्र के थुलरई गाँव में सरकारी राशन की दुकान में कोटेदार रंजीत सिंह द्वारा लाखों का फर्जीवाड़ा व घोटाला किया गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार डलमऊ पूर्ति निरीक्षक से लेकर जिलाधिकारी तक की मगर विभाग लगातार उसको बचाने में लगा रहा, कोटेदार में विभागीय कार्यवाही से बचने के लिए एक निजी चिकित्सालय के डाक्टर से बीमारी का बहाना बनाकर अस्वस्थ होने का प्रमाण पत्र पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में दे दिया, जिस आधार पर डलमऊ पूर्ति निरीक्षक हरेन्द्र बहादुर सिंह ने उक्त कोटेदार की आपुर्ति बाधित कर थुलरई गाँव की दुकान को मेल्थुआ गांव में सम्बद्ध कर दिया, घोटाले का मामला विभागीय सांठगांठ के बाद जब ठंडे बस्ते में चला गया तो कोटेदार रंजीत सिंह ने फर्जीवाड़ा करते हुए जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल का के हस्ताक्षर से फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर डलमऊ तहसील में लगा दिया, ग्रामीणों की शिकायत पर जाँच में जगतपुर सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया की उनके कार्यालय द्वारा ऐसा कोई प्रमाण पत्र जारी नही किया गया है, मामले की गम्भीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी डलमऊ प्रदीप वर्मा ने उक्त प्रमाण पत्र की जाँच हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जांच हेतु पत्राचार किया,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले की जाँच एसीएमओ डा चक को सौंपी, डाक्टर चक की जाँच में उक्त फिटनेस प्रमाण पत्र फर्जी निकला जिसके बाद जिलाधिकारी संजय खत्री के निर्देश पर सरकारी राशन की दुकान को निलम्बित कर दिया गया और दुकान को पास की ग्राम सभा मेल्थुआ में सम्बद्ध कर दिया गया, मामले में पूर्ति निरीक्षक डलमऊ हरेन्द्र बहादुर सिंह कण तहरीर के आधार पर जगतपुर कोतवाली में कोटेदार पर फर्जीवाड़ा का मामला पँजीकृत कर दिया गया,
जगतपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया की पूर्ति निरीक्षक डलमऊ हरेन्द्र बहादुर सिंह की तहरीर के आधार पर कोटेदार पर धोखाधड़ी सम्बंधित धाराओं में मामला पँजीकृत कर लिया गया है, जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता देवेश वर्मा की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here