अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन घर जलकर खाक

0
50

एक छात्र व आठ बकरियों की जलकर मौत एक झुलसा

उमेश चौरसिया


डीह-रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात्रि अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग जिससे उसकी चपेट में तीन घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आग की चपेट में आकर एक सात वर्षीय बच्चा व आठ बकरियों की झुलस कर मौत हो गयी। ग्रामीणों नर किसी तरह आग पर काबू पाया देर रात मौके पर पहुंची डीह पुलिस ने बच्चे के शव को पीएम कराने के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

मृतक मासूम की फाइल फोटो : न्यूज प्लस

क्षेत्र के पूरे लोधन का अड्डा मजरे लोधवारी निवासी रामवहादुर के घर मे गुरुवार देर रात 10 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की चपेट में आकर रामकुमार व राजबहादुर का घर भी जल गया। सबसे पहले रामबहादुर के घर से आग की लपटें उठी उस समय घर कर अंदर राम बहादुर पत्नी राजवती और उनके तीन बच्चे उदयराज 7 वर्ष, अर्पिता 5 वर्ष, अंशिका 1 वर्ष सो रहे थे। आग की लपटें जब तेजी से बढ़ी तो ग्रामीण दौड़े और और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग ने प्रचण्ड रूप धारण कर लिया और तीन घर जलकर खाक हो गये। लेकिन रामबहादुर अपने परिजनों के बचाने के प्रयास में झुलस गए और बड़े बेटे उदयराज 7 वर्ष की आग में ज्यादा झुलस जाने से मौके पर ही मौत हो गई और राजबहादुर के छप्पर में बंधी 8 बकरियां भी झुलसकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची डीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया। शुक्रवार की सुबह राजस्व निरीक्षक करुणाशंकर मिश्र ने आग से हुए नुकसान का आकलन कर जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। आग में झुलसकर हुई छात्र उदयराज की मौत से ग्रामीण व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक उदयराज पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंगलीबाबा में कक्षा एक छात्र था व पढ़ने लिखने में बहुत तेज था। उदयराज के मौत से पिता रामबहादुर, माँ राजवती, बहन अर्पिता व अंशिका का रो रोकर बुरा हाल है। गांव की महिलाएं उदयराज की माँ राजवती को बार बार समझाकर शांत कराती रही।

डीह से न्यूज प्लस संवाददाता उमेश चौरसिया की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here