साक्षरता संगोष्ठी का हुआ आयोजन

1
163

रायबरेली-(शिवगढ़)

अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर क्षेत्र के बीआरसी कार्यालय शिवगढ़ के सभागार में भारत में शिक्षा का उद्भव एवं विकास विषय पर गोष्ठी एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड़ शिक्षा अधिकारी रामललित वर्मा,साक्षरता प्रभारी अवधेश कुमार व प्रेरक एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष दुर्गा बक्स सिंह,संरक्षक राजकुमार द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्ज्वलितकर किया गया। इस मौके पर प्रेरकों द्वारा नुक्कड़ नाटक,वाद विवाद प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए खण्ड़ शिक्षाधिकारी रामललित वर्मा ने कहाकि शिक्षा के उद्भव एवं विकास के सम्बन्ध में शिक्षाविदों के अनेक विचार हैं। भारत आदि काल से विश्व गुरु रहा है। पिछले दो दशक में देश की साक्षरता दर में काफी बृद्धि हुई है जिसमें प्रेरकों का बड़ा योगदान रहा है।वहीं प्रेरक एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष दुर्गा बक्स सिंह ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहाकि नाम मात्र के आंशिक मानदेय पर साथी प्रेरकों ने पूरी तन्मयता से काम करके देश की आशातीत साक्षरतादर को बढ़ाने का जो ऐतिहासिक और सराहनीय कार्य किया है। उसके लिए सभी प्रेरक बन्धु बधाई के पात्र हैं। पिछले दिनों लखनऊ में प्रेरकों पर निर्दयता पूर्वक किए गये लाठीचार्ज की श्री सिंह ने घोर निन्दा करते हुए कहाकि आन्दोलनात्मक रणनीति बनाकर आरपार की लड़ाई लड़ी जायेगी। इस मौके पर उपस्थित सभी प्रेरकों ने निष्ठा पूर्वक कार्य करने का संकल्प लेते हुए कहा की उन्हे गर्व है कि उन्हे राष्ट्र सेवा का अवसर मिला है जिसको वे पूरी तन्मयता से करते रहेंगे। किन्तु सरकार को भी चाहिए कि भुखमरी की कगार पर पहुँच चुके प्रेरकों के लिए ठोस कदम उठाये। जिससे प्रेरक बन्धु इज्जत और सम्मान के साथ अपने परिवार की जीविका चले सकें। इस मौके पर प्रेरक कमल किशोर,वीरेन्द्र सिंह,संतोष कुमार गौतम,राजेश,रुचि वर्मा,विभा शुक्ला,साधना ,राजकिशोर वर्मा,मनोज,कालिका,गयादीन गुप्ता,रामनरेश,भाईलाल सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here