सड़क हादसे में किशोरी की दर्दनाक मौत

1
932

रायबरेली/शिवगढ़-रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत ओसाह चौराहे से लगभग 50 मीटर की दूरी पर पत्थर लादकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने किशोरी को रौद दिया जिससे घटना स्थल पर ही किशोरी की दर्दनाक मौत हो ।वहीं मोटर साईकिल चालक व मृतका की बहन गम्भीर रुप से घायल हो गयी है जिनका सीएचसी शिवगढ़ में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 9 बजे पाराखुर्द निवासी सुमित पुत्र रामसनेही उम्र 18 वर्ष गाॅव की ही रिन्की मिश्रा 17 वर्ष व उसकी बड़ी बहन प्रियंका मिश्रा उम्र 22 वर्ष पुत्री कृष्ण कुमार मिश्रा को स्पेलैण्डर यूपी 33 एस 0812 पर बिठाकर इलाज के लिए ओसाह लेकर जा रहा था। उधर हलोर की ओर ट्रक नम्बर यूपी 70 डीटी 3484 पत्थर लादकर ओसाह की ओर तेज गति आ रहा था। बताते हैं जैसे ही ट्रक मोटर साईकिल चालक के बगल से निकला मोटर साईकिल चालक सुमित अनियंत्रित होकर मोटर साईकिल सहित गिर पड़ा । जिसके चलते मोटर साईकिल पर पीछे बैंठी रिन्की मिश्रा ट्रक के पहिए के नीचे आ गयी और उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं घायल सुमित व प्रियंका को इलाज के लिए आनन फानन में सीएचसी शिवगढ़ ले जाया गया जहाँ पर दोनो का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक व ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पीएम के लिए भेज दिया। ये दर्दनाक मंजर देखकर समूचा ओसाह क्षेत्र कराह उठा।बेटी की मौत की खबर सुनकर मौके पर पहुंची मृतका की माॅ उर्मिला मिश्रा बेटी का क्षति विक्षित शव देखते ही गश खागकर बेहोश हो गयी।होश आने पर बार बार तड़प तड़पकर यही कह रही थी बेटी रिन्की की तबियत खराब थी जिसे दवा लेने को भेजा था हमें क्या पता था मेरे जिगर का टुकड़ा काल के गाल में समा जायेगा।मृतका रिन्की 7 बहनों में चौथे नम्बर की थी। वहीं मृतका के 7 वर्षीय इकलौते भाई का रो-रोकर बुराहाल है। पीड़ित परिवार की बेहत माली हालत बतायी जा रही है।किसी तरह दूसरे की मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण चलता है । जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ब्रम्हण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज ने मृतका के परिजनों को ढाढ़स बॅधाते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में पूरा क्षेत्र उनके साथ है। वही मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामनरेश रावत ने मृतका के परिजनों को ढाढ़स बधाया और हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए विपिन पाण्डेय/अंगद राही की रिपोर्ट

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here