नगराम थाने का थानाध्यक्ष ने कराया जीर्णोद्धार

0
178

लखनऊ-लखनऊ जनपद के नगराम थाने की पुलिस ने एक ऐसा ऐतिहासिक कार्य किया है जिससे पुलिस के प्रति हमेशा नकारात्मक सोंच रखने वालों की जुबान पर विराम सा लग गया है। बताते चलें की नगराम थाना परिसर में “नगराजेश्वरी शिवमन्दिर” स्थित था। जिसकी बदहाली देखकर नगराम थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह के मन में एक दिन मन्दिर के जीर्णोद्धार का विचार आया। थानाध्यक्ष ने जब मन्दिर के जीर्णोद्धार की बात अपने स्टाप के सम्मुख रखी तो पूर्ण्य की लालसा से पूरे स्टाप ने स्वेच्छा से अपनी जेब से सहयोग करने की बात कही।थानाध्यक्ष के मन्दिर के जीर्णोद्धार के दृढ़ निश्चय और पुलिस स्टाप व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शुरु हुए जीर्णोद्धार के कार्य के पश्चात लगभग साढ़े तीन महीने में नगराम थाना परिसर में भव्य श्री नगराजेश्वरी शिवमन्दिर बनकर तैयार हो गया। लाखों की लागत से तैयार ये दिव्य मन्दिर क्षेत्र के लोगों एवं नगराम थाने में आने वाले फरिफरियों के आकर्षण का केन्द्र बन गया है। इतना ही नही टाईल्स युक्त बड़े आकार का बनाया गया मन्दिर का चबूतरा सहज ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। जिस बैठकर भक्तगण बेहद सकून महसूश करते हैं।।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार,ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डा0 सतीश कुमार, क्षेत्राधिकारी राजकुमार शुक्ला,थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह द्वारा मन्दिर में विधि विधान पूर्वक हवन पूजनकर हर्षोउल्लास पूर्वक मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। बताया जाता है कि मन्दिर की देखरेख के लिए पुरोहित को भी रखा गया है जिनके द्वारा दर्शानार्थियों का भी खयाल रखा जाता है। नगराम पुलिस के इस ऐतिहासिक कार्य के लोग उदाहरण देते नही थक रहे हैं।इस मौके पर कांस्टेबल अनिल सिंह,विवेक यादव,अंकित कुमार ,अशोक मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण एवं क्षेत्रीय प्रधान उपस्थित रहे।

 

न्यूज प्लस के लिए अंगद राही की विशेष रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here