हेल्लो ! संघ प्रचारक बोल रहा हूँ…….

0
567

न्यूज़ प्लस संवाददाता की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

 

रायबरेली मौसम में ठंड हल्की हल्की शुरू हो रही है लेकिन निकाय चुनाव पास आते ही माहौल में गर्मी आ गई है। सभी पार्टियां या तो प्रत्याशी चयन में व्यस्त है या कर चुकी हैं। जिन्होंने आखिरी समय तक पत्ते नही खोले थे वहां अटकलों का दौर ज्यादा था। चुनाव लड़ने और लड़ाने वाले पार्टी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। दरअसल रायबरेली नगरपालिका अध्यक्ष की सीट इस बार अनारक्षित महिला के खाते में गई है और दिग्गजों ने अपनी पत्नियों के सहारे नैया पार लगाने के लिए कमर कस ली है। सपा ने इस बार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मो. इलियास की पत्नी नसरीन बानो पर फिर से दांव खेला है तो वहीं कांग्रेस ने बाहुबली पूर्व विधायक समर्थित प्रत्याशी पूर्णिमा श्रीवास्तव को टिकट दिया है। भाजपा से टिकट दावेदारों में प्रमुख रूप से किरण श्रीवास्तव, सोनिया रस्तोगी और पल्लवी पाडे का नाम चर्चा में था। लेकिन भाजपा ने सोनिया रस्तोगी को टिकट देकर अपना रुख साफ कर दिया।

टिकट दावेदारी के बीच पूर्व मंत्री का कथित टेप हुआ वायरल

इधर प्रत्याशी अपने अपने तरीके से टिकट के लिए जुगत भिड़ाये थे वही दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी सोनिया रस्तोगी की भाभी सुमेधा रस्तोगी  के पास 8297600763 से एक काल आती है जिसमे काल करने वाले ने अपना परिचय संघ कार्यालय लखनऊ का दिया और उनसे चुनाव लड़ने की बात कही। काल करने वाले ने ये तक कहा कि किरण सिंह एक उम्मीदवार हैं और वो विजय रस्तोगी का भरपूर विरोध सौ से ज्यादा लोगो को लेकर लखनऊ में कर रही हैं। कॉलर ने ये भी कहा कि हमने सर्वे करवाया है अगर आप चुनाव लड़ेंगी तो सीट निकल सकती है। श्रीमती सुमेधा रस्तोगी द्वारा लागतार कहा गया कि हमे नही लड़ना मगर आप टिकट दें हम सीट निकलवा के दिखा देंगे। ऐसे में कॉलर की जबरन टिकट देने की मंशा उसके ही अस्तित्व पर सवाल खड़ा करती है।

शक के कारण और भी

दरअसल काल करने वाले की पूरी ऑडियो रिकार्डिंग न्यूज़ प्लस के पास मौजूद है जिसमे उसने अपना परिचय संघ कार्यालय में महेंद्र के नाम से दिया है। जबकि न्यूज़ प्लस की पड़ताल में ये बात सामने आई है कि ऐसा कोई व्यक्ति संघ कार्यालय में नही है। दूसरी बात संघ में उत्तर प्रदेश का प्रचारक जैसा कोई पद ही नही है। इस तरह कॉलर की मंशा कठघरे में है। सबसे अहम बात ये है कि जहां सारे प्रत्याशी टिकट के लिए मारामारी कर रहे थे वही दूसरी तरफ संघ कार्यालय से टिकट के लिए स्वयं फोन करना और रिक्वेस्ट करना गले से नीचे नही उतरता।

वायरल ऑडियो में पूर्व मंत्री की आवाज का दावा

विश्वस्त सूत्रों की माने तो ऑडियो में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री डॉ मनोज पांडे की आवाज है और उन्होंने सोनिया रस्तोगी का टिकट कटवाने के लिए ही ये कुचक्र रचा। चूंकि वो अपनी अनुज वधू पल्लवी पांडे को टिकट दिलाना चाह रहे थे तो ऐसे में परिवार का माहौल खराब कर टिकट काटने का प्रयास उनके द्वारा ही किया जा सकता है। न्यूज़ प्लस ऑडियो में किसी के नाम की पुष्टि नही करता । 

भाजपा प्रत्याशी ने पार्टी पर छोड़ा फैसला

भाजपा द्वारा प्रत्याशी का चयन पत्र

वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी ने अपनी भाभी के पास आई इस काल पर निर्णय लेने का फैसला पार्टी हाई कमान पर छोड़ दिया है। उन्होंने न्यूज़ प्लस से बातचीत के दौरान कहा कि फिलहाल उन्हें जनता की सेवा करनी है और वो अपने लक्ष्य में लगी हैं। गुमराह करने के इस मामले में जांच कर क्या कार्यवाही करनी है ये पार्टी जाने । हमे जो ज़िम्मेदारी दी गई है हमे सिर्फ उस पर काम करना है और आखिरी व्यक्ति तक पहुचना है।

संघ और भाजपा ने कहा होगी एफआईआर

संघ और भाजपा के पदाधिकारियों से बात करने पर उन्होंने मामले की अपने स्तर से जांच के बाद एफआईआर करवाने की बात कही है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक किसी की तरफ से अभी कोई तहरीर नही दी गई है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here