रायबरेली-बीती रात रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत नेवाजी खेड़ा मजरे ओसाह निवासी शिवकरन व उसकी पत्नी शिवदेवी घर के बाहर लेटे थे तभी रात में अचानक उसका आशियाना भरभराकर मलवे में तब्दील हो गया। जिसके नीचे दबकर पीड़ित की समूल गृहस्थी नष्ट हो गयी है । अचानक मकान ढ़हने की आवाज सुनकर जागे दम्पति के चिल्लाने की आवाज सुनकर दौडे ग्रामीणों ने आनन फानन में मकान का मलवा हटाकर गृहस्थी निकालने का प्रयास किया गया किन्तु जब मालवा हटाया गया तो प्रयोग लायक कोई गृहस्थी नही बची थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज त्रिवेदी ने पीड़ित परिवार को नगद सहायता राशि देकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं राकेश त्रिवेदी ने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल फोन से अवगत कराकर पीडित के हुए नुकसान का आकलन करने व उसकी रिपोर्ट शासन को भेजने की अपील की। पीड़ित का आशियाना मलवे मे तब्दील होने से पीड़ित दम्पत्ति खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। बताते हैं कि सौभाग्य था की पीड़ित दम्पत्ति घर के बाहर लेटा था वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही की रिपोर्ट