इसलिए एसडीएम ने ट्रैक्टर से जुतवा दी खड़ी फसल

0
96

एंटी भू माफिया टीम ने कब्जा मुक्त करायी तालाब को सरकारी भूमि

रायबरेली/खीरों – लालगंज तहसील क्षेत्र के खीरों थाना अंतर्गत कस्बा खीरों में भू माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए उप जिलाधिकारी लालगंज मदन कुमार व उनकी टीम ने खीरों पुलिस की टीम के साथ ने शनिवार को एक बड़े तालाब की सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवा दिया, सरकारी तालाब की जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर गेहूँ बो रखा था, गेंहू की खड़ी फसल से अवैध कब्जा हटवाकर ट्रैक्टर चलते ही क्षेत्र भूमाफियाओं में हडकंप मच गया,
समाधान दिवस में खीरों थाने पहुँचे एसडीएम लालगंज मदन कुमार और तहसीलदार डॉ जगन्नाथ सिंह, नायब तहसीलदार रितेश सिंह, कानूनगो खीरों सुशील कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनी, इस दौरान कुल ६ मामले आये, जिन्हें तुरंत मौके पर राजस्व विभाग और पुलिस की टीम भेज कर मौके पर निस्तारित कराया, इसके बाद खीरों के कमनइया तालाब पर पहुंचकर ग्रामीणों द्वारा कुल 21 बीघे तालाबी जमीन पर अवैध रूप से बोये गए गेहूँ की फसल जोतावाकर अतिक्रमण हटवाया, अचानक इस कार्यवाही को देखकर ग्रामीण दंग रह गए, उपजिलाधिकारी द्वारा चलाये गए इस अभियान को देखने के लिए मौके पर सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुषों की भीड़ जमा हो गयी, इस मौके पर थानाध्यक्ष खीरों संजय सिंह, उपनिरीक्षक श्री कान्त सहित पुलिस बल मौजूद रहा,
उपजिलाधिकारी लालगंज मदन कुमार ने बताया की क्षेत्र में अगर कहीं पर भी अवैध कब्जे की शिकायत मिली तो अभियान चलाकर अवैध कब्जा हटवाया जाएगा, शाषन की मंशा के अनुरूप सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता दिवाकर तिवारी की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here