मबा : रेलवे अधिकारी किस तरह से मनमानी कर रहे हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इनके सरकारी बंगलों पर एक या दो नहीं बल्कि 4 5 6 गैगमैन हमेशा घरेलू नौकरों की तरह तैनात रहते हैं जबरदस्त ठंड के मौसम में रेलपरियों के चटकने की सबसे ज्यादा घटनाएं होती हैं ऐसे में जब इन कर्मचारियों को पटरियो की देखभाल में होना चाहिए तब इनको साहब के कुत्तों को घुमाते हुए आसानी से देखा जा सकता है संरक्षा को ताक पर रखकर इन कर्मचारियों से घरेलू नौकरी कराई जा रही है।
सूत्रो की माने तो कागजों में इनकी ड्यूटी सेक्शन में लगी है लेकिन यह कर्मचारी सेवा अधिकारियों के बंगलों पर दे रहे हैं कर्मचारियों की तनख्वाह का भुगतान तो रेलवे कर रहा है लेकिन काम यह कर्मचारी रेलवे अधिकारियों के घर पर कर रहे हैं। अधिकारियों द्वारा की जा रही इस तरह की मनमानी से जहां एक ओर संरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर रेलवे के राजस्व की हानि भी हो रही है सरकारी खर्चे पर मिल रहे मुफ्त के नौकरों की हालत बंगलों में भी अच्छी नहीं है लेकिन ट्रैक पर कार्य करने की अपेक्षा कई कर्मचारी स्वयं ही घरों पर कार्य करना पसंद करते हैं कई कर्मचारियों के बँगलों पर काम करने से रेलवे का काम भी प्रभावित हो रहा है। खास बात तो यह है कि यह लंबे समय से चल रहा है लेकिन फिर भी वरिष्ठ अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है आपको बताते चलें कि इंजीनियरिंग विभाग में आज भी अंग्रेजों के जमाने की प्रथा चली आ रही है रेलवे के अंदर सबसे धनवान माने जाने वाले इस विभाग में कितना घोटाला है इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है दरअसल इस विभाग के पास सबसे अधिक मेन पावर होने की वजह से ट्रैक मैनो का घरेलू नौकरों की तरह छोटे से लेकर बड़े स्तर का अधिकारी अपने बंगलो पर करता है नतीजतन शिकायतें रद्दी की टोकरी में डाल दी जाती है
चालाकी//- रेलवे अधिकारी डेबिट सीट से चला कि करते हैं की डेबिटशीट पर अधिकारी सेक्शन में तैनात कर्मचारियों को अपने कार्य क्षेत्र में बुलवा लेते हैं डेविड सीट पर जो कर्मचारी बुलाए जाते हैं उन्हें अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में तैनात करते हैं इससे भी अधिकारी कुछ कर्मचारियों को अपने बंगले पर तैनात कर लेते हैं रेलवे के इंजीनियर विभाग में डेबिट शीट एक तरह का आर्डर होता है डेबिटशीट जारी कर डिप्टी सीई लेवल का अधिकारी सेक्शन में तैनात कर्मचारी को बुलवाकर अपने कार्य क्षेत्र में तैनात कर सकता है डेबिटशीट में कर्मचारी का नाम शामिल अधिकारी मनमुताबिक उसकी ड्यूटी लगाते हैं ।