रायबरेली-(सलोन)
पेड़ की डाल काट रहे अधेड़ पर बिजली का तार टूट कर गिरने से अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मटका निवासी जयकरन (46) पुत्र तेजी लाल गुरुवार को देर शाम घर के दरवाजे पर लगे पेड़ की डाल काट रहे थे।तभी पेड़ के ऊपर से निकला बिजली का तार टूटकर अचानक पेड़ की डाल पर गिर पड़ा।तार टूट कर गिरते ही अधेड़ पूरी तरह झुलस कर जमीन पर गिर पड़ा।जिसके बाद एकत्र ग्रामीणों ने परिजनों के साथ घायल को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ले गये।जंहा पर उपचार के बाद अधेड़ को जिला अस्पताल रिफर कर दिया।अधेड़ की लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग को खम्भे में तार के ढीले होने की शिकायत की थी।जिसके बाद भी विभाग ने इस ओर ध्यान नही दिया।जिसके चलते एक अधेड़ को अपनी जिंदगी गवानी पड़ी।ग्रामीणों में विभाग की कार्यशैली को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
रायबरेली से न्यूज प्लस लिये आनन्द श्रीवास्तव की रिपोर्ट