लापता हुई मासूम के परिजनों का दर्द बांटने पहुंचे पूर्व सपा “विधायक रामलाल अकेला”*

0
549

रायबरेली (शिवगढ़)- बीते 5 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मठ गोसांई मजरे दहिगावां से रहस्यमय तरीके से लापता हुई मासूम छात्रा के परिजनों का दर्द बांटने पहुंचे पूर्व सपा विधायक रामलाल अकेला,युवा सपा नेता विनय वर्मा,वरिष्ठ सपा नेता मो0 रसीद को देखकर पीड़त पिता एवं परिजन फफक पड़े। परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए अकेला ने कहाकि बेटी दीक्षा के लापता होने का गम पूरे क्षेत्र को है। विद्यालय से दिन दहाड़े मासूम बेटी के लापता होने की घटना अत्यन्त दुखद एवं निन्दनीय है। करुण स्वर में अकेला ने कहाकि यदि 5 दिनों के अन्दर मासूम बेटी दीक्षा का पता नही चला तो ‘अकेला’ चुप नही बैठेगा। बल्कि सड़कों पर उतर कर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का काम करेगा। अकेला ने पीड़ित परिजनों को पूरा भरोसा दिलाया कि दु:ख की इस घड़ी वे अकेले नही हैं ‘अकेला’ उनके साथ है। पुलिस बल के साथ पीड़ित परिवार का हाल लेने पहुंचे थानाध्यक्ष लालचन्द्र सरोज ने मासूम के पीड़त परिजनों को अश्वासन देते हुए कहाकि- पुलिस दिन रात एक करके बालिका की तलास कर रही है साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछतांछ की जा रही है।

*अंधेरे मा छोंडि गयो भैया : मिथिलेशा*

बीते 5 अक्टूबर को ही शिवगढ़ थाना क्षेत्र के सेरसहा मजरे कुम्भरावां ग्रामसभा में ट्राईक्टर ट्राली पलटने से बुरी तरह से घायल हुए दर्जनों लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने पहुंचे पूर्व विधायक रामलाल अकेला को देखकर घायल अवस्था में चारापाई पड़ी कराह रही बृद्धा मिथलेशा पत्नी संतसेवक 55 वर्ष उठकर बैठ गई और अकेला के सर हाथ फेरते हुए कहा- “भैया अंधेरे मा छोड़ि गयो, तुम्हरे अलावां गरीबन का कोई पुरसाहाल नही है।” जानकारी के मुताबिक बीते 5 अक्टूबर को सेरसहा गाॅव के रामनरेश पुत्र रामनाथ ट्रैक्टर ट्राली से अपनी पुत्री आस्था 5 वर्ष का मुण्डन कराने के लिए कोटवाधाम जा रहे थे तभी गोकुला भेटरिया के समीट ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी थी जिसमें सेरसहा निवासिनी मायादेवी पत्नी सुन्दर लाल (40), अवधरानी पत्नी रामबहादुर,कुसुमा पत्नी रामकुमार,फूलचन्द्र पुत्र शिवकुमार (30), लक्ष्मी पुत्री फूलचन्द्र (6), मैका पत्नी रामनाथ (70),रीता पत्नी रामनरेश (25), आस्था पुत्री रामनरेश (5),शान्ती देवी पत्नी मैकूलाल (50),ऊषा देवी पुत्री मैकूलाल, रामदुलारी मठ गोसाई (62), तारावती पुत्री गुरु प्रसाद (22) निवासिनी भोलाखेड़ा मजरे जींगो सहित दर्जनों लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये थे रविवार की शाम अकेला ने सभी से मिलकर घायलों का हाल लिया।दुःख की घड़ी में आकेला को सामने पाकर घायलों की अन्तरात्मा कराह उठी सभी ने कहाकि विधायक जी आपकी कमी का बेहद खल रही है।

 

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही / अनंत सिंह की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here