एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेज ज्ञापन

0
28

रायबरेली-(डलमऊ)
आगामी शारदीय नवरात्र पर्व के अवसर पर डलमऊ में आयोजित होने वाली रामलीला के पहले अपनी मांगों को लेकर रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भेजा,
सोमवार को रामलीला कमेटी डलमऊ के पदाधिकारियों ने डलमऊ एसडीएम प्रदीप कुमार वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा कि ऐतिहासिक नगरी होने के कारण डलमऊ में शारदीय नवरात्र के पर्व पर सैकड़ों वर्षो से रामलीला का आयोजन किया जाता है व नवरात्र में नगर के कई मंदिरों में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन होता है तथा आगामी महीने में मुहर्रम का त्यौहार भी है मगर कस्बे में मुख्य मार्गो में अभी तक साफ सफाई नहीं हुई है,
रामलीला के लिए शाम छः बजे से रात्रि दो बजे तक विद्युत आपूर्ति हमेशा होती आई रही है जिसकी आपूर्ति रामलीला के दौरान सुनिश्चित किया जाए व डलमऊ स्थित शीतला माता के मंदिर में विगत कई वर्षों से नगर पंचायत द्वारा अस्थाई विद्युत व्यवस्था करवाई जाती थी जिसको की पूर्ववत कराया जाए व लोक निर्माण विभाग द्वारा मुराई बाग-डलमऊ रोड का निर्माण कराया गया है जिसमें 6 माह से गिट्टी डाल दी गई है मगर डामरीकरण नहीं हो सका है वही वीआईपी घाट को जोड़ने वाला अस्थाई पीपे का पुल लोक निर्माण विभाग की तरफ से बनाया जाता था जो कि अभी तक खुला पड़ा हुआ है उसको जुड़वाया जाए तथा सड़क की पटरियों की सफाई करा कर आने जाने की व्यवस्था भी दुरुस्त कराने की मांग की इस अवसर पर कमलेश पांडेय, हनुमान प्रसाद द्विवेदी, पवन कुमार दुबे, अश्वनी कुमार, सुशील गुप्ता, शिवाकांत मिश्रा, शुभम गौड़ सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिये देवेश वर्मा की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here