शातिर चोरों को पुलिस ने भेजा जेल

0
316

रायबरेली-(शिवगढ़)

एक ही रात में दो ज्वैलरी शाॅपों सहित दो पान की गुमटियों का ताला तोड़कर लाखों का माल उड़ाने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने दबोच कर जेल भेज दिया। बीते 1-2 सितम्बर की मध्य रात्रि को बहुदा कला चौराहे पर हुए चर्चित चोरी काण्ड को अन्जाम देने वाले शातिर चोरों के पुलिस के हाथ लगने को, क्षेत्र के लोगों द्वारा
शिवगढ़ थानाध्यक्ष के लिए यह दूसरी बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। विदित हो कि बीते 1-2 सितम्बर की मध्य रात्रि को थाना क्षेत्र के बहुदा कला चौराहे पर स्थित लालता प्रसाद पुत्र सीताराम निवासी नगराम,लखनऊ व आशाराम वर्मा पुत्र मिश्रीलाल निवासी बहुदाकला की ज्वैलरी शाॅप का बेखौफ चोरों ताला तोड़कर लाखों का सामान व नगदी पार कर दिया था। इतना ही नही दोनो ज्वैवरी शाॅपों में चोरी की घटना को अंजाम देने के पश्चात बहुदा कला चौराहे पर ही स्थित दिलीप कुमार पुत्र फूलचन्द्र निवासी बहुदाकला,कृष्णानन्द पुत्र जगजीवन की पान,मसाला की गुमटियों का ताला तोड़कर लगभग 5-5 हजार का समान एवं नगदी पार कर दिया था। एक ही रात में हुई तोबड़तोड़ चार चोरियों से बहुदाकला क्षेत्र के व्यापारियों व ग्रामीणों में पूरी तरह दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था। 2 सितम्बर 2017 को ज्वैलर्स आशाराम वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीकृतकर तफ्तीश शुरु कर दी थी। असली चोरों तक पहुँचे के लिए पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूंछतांछ की जा रही थी। 17 सितम्बर 2017 बीते रविवार को मुखविर द्वारा मिली सूचना पर उपनिरीक्षक रामराज सिंह,कांस्टेबल रामसागर यादव,रजत पाल वर्मा, दिनेश बाबू,होमगार्ड रमापति बाजपेई के साथ आनन -फानन में पहुंचे थानाध्यक्ष लाल चन्द्र सरोज ने सायं 4 बजे थाना क्षेत्र के पिण्डौली नहर पुलिया के पास से शातिर चोर बडमानुस अमरनाथ पुत्र रामखेलावन ग्राम बडवल, थाना लोनी कटरा बाराबंकी, तेजनरायण उर्फ तेजर्स बडमानुस पुत्र सुखई ग्राम बड़वल थाना लोनी कटरा बाराबंकी, दिनेश बडमानुस पुत्र सन्तराम ग्राम सेहगों थाना बछरावां-रायबरेली को दबोचकर जेल भेज दिया है। पकड़े गये चोरों के पास से बहुदाकला चौराहे पर ज्वैलरी शाॅपों में हुई चोरियों का माल एक चांदी का हार,एक चाॅदी का नारियल,चाॅदी की दो प्लेटें सहित सामान बरामद कर लिया गया है। बहुदा कला चर्चित चोरी काण्ड के खुलासे को लेकर क्षेत्र के व्यापरियों एवं ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट किया है। बताते चले के शिवगढ़ थानाध्यक्ष के हाथ ये दूसरी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इससे पूर्व भी थानाध्यक्ष लालचन्द्र सरोज अपनी सूझबूझ एवं हमराहियों द्वारा मिल परस्पर सहयोग से थाना क्षेत्र के ओसाहे पर ज्लैवरी शाप एवं डाक्टर के घर को निशाना बनाकर लाखों का सामान उड़ाने वालों को दबोचकर जेल भेज चुके हैं।

 

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here