भीषण आग ने किया व्यापारी को तबाह
लखनऊ-नगराम थाना क्षेत्र के नगराम बाजार में गफ्फार रेडीमेड एण्ड फुटवियर शाप में लगी भीषण आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक नगराम बाजार में स्थित गफ्फार रेडीमेड़ एण्ड फुटवियर शाप में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गयी जिसने शाप में रखे पूरे सामान को जलाकर खाक कर दिया है। व्यापारियों एवं फायर ब्रिगेड की कड़ी मसक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। भीषण आग ने व्यापारी को पूरी तरह से चौपट करके रख दिया है। नगराम पुलिस द्वारा मामले की जाॅच पड़ताल की जा रही किन्तु अभी तक आग के कारणों पता नही चल सका है। अग्नि काण्ड से तबह हो चुका पीड़ित परिवार गहरे सदमें है।
नगराम से न्यूज प्लस के लिए सुनील मणि की रिपोर्ट