नसीराबाद (रायबरेली)–बेटी की डोली उठने से चार दिन पहले ही घर लुट गया। बेटी को धूमधाम से पिहर के घर विदा करने के माॅ के अरमान धरे के धरे रह गये। बेटी के दहेज के लिए लायी गयी लाखों की जेवरात एवं नगदी बेटी की शादी से पहले ही लुटेरा तात्रिक लेकर रफ्फू चक्कर हो गया। न्याय के लिए थाने की गणेश परिक्रमा करते-करते माॅ व परिजनों के पैरो की खाल घिस गयी किन्तु पुलिस ने मामले की जांच करना मुनासिब नही समझा।
क्या है पूरा मामला
मामला रायबरेली के थाना क्षेत्र नसीराबाद के ग्रामसभा बरखुरदार पुर का है यहां 4 दिन पूर्व रजिया बानो पत्नी महबूब आलम की बेटी की इसी महीने शादी होनी है। रजिया ने बताया कि चार दिन पूर्व उसके घर गांव का ही रहने वाला मो0 मुख्तार आया था मुख्तार से रजिया बानो ने अपने बेटे सरफराज आलम की बीमारी का जिक्र किया तो उसने तांत्रिक से बात करने को कहा बेटे की बीमारी से परेशान रजिया को कुछ नही सूझा उसने मुख्तार की हाॅ में हाॅ मिला ली। जिसके बाद मुख्तार और उसकी पत्नी तांत्रिक को लेकर रजिया बानो के घर पहुंच गये। मुख्तार और उसकी पत्नी की मैजूदगी में तान्त्रिक ने रजिया बानो से उसकी पूरी समस्या सुनी। समस्या सुनने के बाद तांत्रिक ने रजिया से कहा कि घर के सारे कमरों का दरवाजा खोलकर सभी परिवार वाले छत पर चले जाएं क्योंकि मुझे घर की बंदिश करनी है तांत्रिक का आदेश पाते ही परिवार वाले छत पर चले गए लेकिन जब तीन चार घंटे तक उन्हें कोई आहट नहीं मिली तो वे छत से नीचे उतर कर घर के अन्दर देखा तो सभी के होश उड़ गये। तान्त्रिक व मुख्तार गायब था सारा सामान इधर उधर बिखरा बड़ा था। कमरों का जायजा लेने पर पता चला कि शादी के रखे एक लाख नगदी और करीब तीन लाख के मालियत के जेवरात गायब थे। शादी के घर में ठगी की वारदात से पूरे घर में कोहराम मच गया पीड़ित गांव वालों को लेकर तांत्रिक के हर संभावित ठिकानों पर गए लेकिन ना तो उन्हें तांत्रिक का पता चला और ना ही मो0 मुख्तार का कुछ पता चला।थक हार कर पीड़िता गांव वालों के साथ थाने पहुंची और आप बीती बताते हुए घटना की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर तो ले लिया लेकिन जांच के नाम पर पीड़िता को टरका रही है।
थाना प्रभारी बृजमोहन सिंह का कहना है कि वारदात की तहरीर मिल गई है पुलिस अभी जांच कर रही है।
नसीराबाद/रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए मुस्तकीम अहमद की रिपोर्ट