लखनऊ/नई दिल्ली-मैसेजिंग एप्प व्हॉट्सएप्प (WhatsApp) की लोकप्रियता आज किसी से छिपी नहीं है। वर्तमान समय में यह एप्प लोगों के कम्यूनिकेशन का सरल व सुगम माध्यम बन गया है, किन्तु 3 नवम्बर की दोपहर एकाएक कुछ देर के लिये इस एप्प ने कार्य करना बंद कर दिया।भारत सहित कई देशो से व्हॉट्सएप्प और वेब सर्विस डाउन होने की खबरें आ रहीं हैं। करोड़ो यूजर्स द्वारा व्हॉट्सएप्प और वेब सर्विस के कुछ मिनट्स काम न करने की जानकारी ट्विटर पर दी जा रही है। खैर राहत की बात यह है कि कुछ देर बाद ही इस एप्प की सेवायें पुन: रिज्यूम हो गई हैं और अब भारत में सभी यूजर पहले की भांति मैसेज भेज व प्राप्त कर पा रहें हैं। इस समस्या का कारण सर्वर डाउन होना बताया जा रहा है, जिससे भारत सहित कई अन्य देशों के व्हॉट्सएप्प उपभोक्ताओं को कुछ देर के लिये असुविधा का सामना करना पड़ा। विदित हो कि
भारत में स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे के बाद से कई यूजर को एहसास हुआ कि वे व्हाट्सएप के जरिए मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं और न ही अपने परिचतों को कॉल कर पा रहे हैं. यूजर्स ने WhatsApp के काम नहीं करने की जानकारी ट्विटर पर दी।
न्यूज प्लस के लिए मोनी द्विवेदी की रिपोर्ट