बैठक में अनुपस्थित होने पर बिजली विभाग के जेई का काटा वेतन
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
आगामी 4 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले ऐतिहासिक डलमऊ मेले को तैयारियों को लेकर डलमऊ एसडीएम ने क्षेत्रीय अधिकारीयों व वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक की,
डलमऊ तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम प्रदीप कुमार वर्मा व डलमऊ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मोर्य की अध्यक्षता में आगामी तीन नवम्बर को लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई बैठक में मुराई बाग व डलमऊ कस्बे के गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये, एसडीएम ने कहा की कार्तिक पूर्णिमा के दौरान रोडवेज के एआरएम से कार्तिक पूर्णिमा के दौरान प्रत्येक घण्टे बसों का नियमित सञ्चालन कराया जाएगा, लोकनिर्माण विभाग द्वारा मेले से पूर्व कस्बे के सभी मार्गों की पैंचिंग व खराब सड़कों की मरम्मत , सड़क घाट व वीआईपी घाट के मध्य पीपे के पुल का निर्माण व सभी मार्गों की साफ सफाई आदि कार्यों को कराने की जिम्मेदारी दी गई । नहर विभाग गंगा के सभी घाटों पर बैरीकेटिंग व सड़कों व नहर की पटरियों की सफाई का कार्य , विद्युत विभाग को सड़कों व सभी घाटों के साथ – साथ मेंला क्षेत्र में प्रकाश की समुचित व्यवस्था मेंला से एक दिन पूर्व करने के निर्देश दिए गए हैं । जलनिगम मेंला क्षेत्र में खराब पड़े हैंड़ पम्पों की मरम्मत व नए हैंड़ पम्पों की स्थापना जैसे कार्यों को शीघ्र पूरा कराये जाने को कहा,
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर परपूर्व मकयोजित बैठक में न आने पर एसडीएम ने बिजली विभाग के जेई राजीव कुमार के नहीं पहुंचने को लेकर उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा ने 1 दिन का वेतन काटने की संस्कृति उच्चाधिकारियों से की, इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी सुनील श्रीवास्तव ,निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार वर्मा ,सीएचसी प्रभारी डा विनोद कुमार चौहान, दिव्या नन्द गिरि ,सोहराब अली, विनोद निषाद, राजन त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व समस्त तहसील कर्मचारी मौजूद रहे।
रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए देवेश वर्मा की रिपोर्ट