नसीराबाद,रायबरेली-नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरखुरदार पुर में सप्ताह भर पहले झाड़ फूंक के बहाने एक महिला के घर में बेटी की शादी के लिए रखी एक लाख की नकदी सहित करीब तीन लाख के सोने, चांदी के जेवरात तांत्रिक और उसके दो सहयोगियों ने मिलकर पार कर दिया था इस मामले में पुलिस ने घटना के सप्ताह भर बाद गांव के एक दंपति और ढोंगी तांत्रिक के खिलाफ धोखाधड़ी चोरी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है बताते चलें कि न्यूज प्लस ने बीते बीते 23 अक्टूबर को बेटी की डोली उठने से पहले ही लुट गया घर , टूट गए अरमान नाम के शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने आखिरकार आरोपियों के खिलाफ़ मामला पंजीकृतकर जाॅच शुरु कर दी है।
क्या है पूरा मामला
विदित हो कि सप्ताह भर पहले शुक्रवार को नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरखुरदार पुर में गांव के ही मुख्तार पुत्र अब्दुल सत्तार और उसकी पत्नी वह एक तांत्रिक के साथ में रजिया बानो पुत्र महबूब आलम के घर पहुंचे और झाड़ फूंक के बहाने घर में परिजनों को छत पर भेज दिया था यह कहकर कि अगर झाड़-फूंक मैं बाधा पहुंची तो अनर्थ हो जाएगा बाद में तांत्रिक और उसके सहयोगी दंपति रजिया बानो की बेटी की शादी के सोने चांदी के गहने और एक लाख की नकदी लेकर फरार हो गए थे। रजिया बानो के परिजनो जब तीन-घण्टे कोई आहट नही मिली तो बाद में छत से उतरकर नीचे पहुंचे उनके होश उड़ गये सारा सामान बिखरा पड़ा था वहीं तांत्रिक सहित मुख्तार और उसकी पत्नी फरार हो चुके थे पीडित रजिया बानो ने थाने में तहरीर दी थी लेकिन नसीराबाद पुलिस उसे टरका रही थी। जिसकी खब़र 23 अक्टूबर को न्यूज प्लस ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी।जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने बीती रात पीड़िता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है जिसकी विवेचना थाने के एसआई दिलीप कुमार राय को सौंपी गई है।
नसीराबाद रायबरेली से न्यूज प्लस की रिपोर्ट