आॅगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने सरकार को दी आन्दोलन की चेतावनी

0
168

सरकार की वादा खिलाफी से खफा आॅगनबाड़ी                कार्मचारी संघ ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी


शिवगढ़,रायबरेली-महिला आँगनबाड़ी कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश के बैनर तले 13 सूत्रीय मांगों को लेकर आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा पिछले 22 अक्टूबर से किए जा रहे प्रदेश व्यापी अनिश्चितकालीन आन्दोलन के अन्तर्गत शिवगढ़ ब्लाक प्रांगण में चल रहे अनिश्चितकालीन आन्दोलन के दूसरे दिन भी आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने प्रदेश एवं केन्द्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते, जमकर सरकार विरोधी नारे लगाये। सरकार द्वारा मांगे न माने जाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।
गौरतलब हो कि 13 सूत्रीय मांगों को लेकर महिला आॅगनबाड़ी कर्मचारी संघ इकाई महराजगंज,बछरावां,शिवगढ़ द्वारा क्षेत्र के ब्लाक परिसर शिवगढ़ में 30 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अनीता वर्मा ने कहाकि-भाजपा सरकार ने अपने घोषणा किए गये वादे को पूरा न करके हम लोगों के साथ छलावा किया है। माॅ,बहनों एवं बेटियों के सम्मान की बात करने वाली भाजपा सरकार ने पिछले दिनों लखनऊ में आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं पर निर्दयता से बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज कराके नीचता की सारी परकाष्ठा पार कर दी है।13 सूत्रीय मांगों के अन्तर्गत आँगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत के लिए पैसा दिए जाने। अन्य राज्यों की तरह पेंसन की धनराशि सेवा निवृत्ति के बाद देकर सामाजिक सुरक्षा प्रदान किए जाने।,वार्षिक मानदेय बृद्धि 200 रुपये प्रति कार्यकत्री व 100 रुपये प्रति सहायका को दिया जाय आदि। कार्यकत्री सुशीला वर्मा ने आन्दोलन की चेतावनी देते हुए कहाकि यदि सरकार ने आॅगनबाड़ी,कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की 13 सूत्रीय मांगे नही मानी तो कार्य बहिष्कार कर आन्दोलन का रास्ता अपनाया जायेगा। अभी तो ये अंगडाई है आगे और लड़ाई है की बात कहते हुए कहाकि यही नही आन्दोलनात्मक रणनीति बनाकर सड़क से सांसद तक आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी।धरने में उपस्थित आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने ‘योगी-मोदी की सरकार नही चलेगी-नही चलेगी।यूपी दिल्ली राजस्थान,सबका बेतन एक समान सहित नारे लगाकर भाजपा सरकार को जमकर कोषा। शिवगढ़ ब्लाक अध्यक्ष पुष्पा रावत ने कहाकि जिस तरह से भाजपा ने हम लोगों के साथ छलावा किया है उसके भयानक परिणाम उसे 2019 के चुनाव में अवश्य भुगतने पड़ेंगे।इस मौके पर गीता रावत,लालमती,शीला वर्मा, रेखा मिश्रा,शिवगढ़ संरक्षण हरिश्चन्द्र सहित सैकड़ों की संख्या में महिला आॅगनबाड़ी कर्मचारी संघ की पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रही।

रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here