दर्दनाक हादसे में 3 की मौत
अंगद राही / विपिन पांडेय
रायबरेली शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा बहराइच राजमार्ग पर रानी खेड़ा ग्रामसभा के कृष्णपाल खेड़ा गांव के समीप बछरावां की ओर से गूढ़ा की जा रही तेज रफ्तार टीयूवी कार सांड को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे गहरी खाई में पलट गई जिसमें चालाक रामदेव पासी (35) पुत्र रामहर्ष निवासी झमई खेड़ा मजरे गूढ़ा , विनोद कुमार पुत्र श्री राम मेहता (27) निवासी गूढ़ा थाना शिवगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल श्रीराम पुत्र शत्रोहन (65) , संतोष कुमार पुत्र श्रीराम,तारा देवी पत्नी संतोष कुमार, सुनील कुमार (33) पुत्र,श्री राम, संतोष कुमार कि 8 माह की मासूम बच्ची को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां ले जाया गया। जहां श्रीराम पुत्र शत्रोहन की सीएचसी बछरावां में मौत हो गई। इस हृदय विदारक दर्दनाक हादसे में पिता पुत्र सहित एक ही गांव के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम छा गया है। करुण चीख-पुकार से समूचे गांव में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है की श्री राम अपने परिवार के साथ मृतक बेटे विनोद कुमार (27) की सुदौली थाना बछरावां की रहने वाली सोनी के साथ रायबरेली कोर्ट मैरिज कराने गए थे। जहां से वापस लौट रहे तभी रानी खेड़ा के कृष्णपाल खेड़ा के समीप हुई दर्दनाक घटना में तीन लोग मौत के गाल में समा गए। वहीं घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हृदयविदारक घटना से जहां समूचा शिवगढ़ क्षेत्र आहत है। वहीं कोर्ट मैरिज के कुछ ही मिनटों बाद होने वाले पति की से सोनी के सारे सपने चकनाचूर हो गए। घटना की खबर मिलते ही चारों ओर से घटनास्थल पर लोगों का तांता लग गया।