रायबरेली । निष्पक्ष व शांति पूर्वक चुनाव कराने की चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप जिले के चुनाव प्रेक्षक कामरान रिजवी आईएएस ने स्ट्रांग रूम व फिरोज गांधी कालेज में स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। विदित हो कि निकाय चुनाव के मद्देनजर नजर आगामी 29 नवम्बर को जिले में होने वाले मतदान को पूर्ण रुप से शान्ति पूर्ण एवं निश्पक्ष रुप से कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है माहैल बिगाड़ने एवं आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर शख्त कार्यवाई की जायेगी। मतदान केन्द्रों पर बृद्धा,विकलांगों एवं महिलाओं को किसी भी प्रकार की दिग्कत न हो जिसका पूरा खयाल रखा जा रह। मतदाताओं को प्रलोभन देने वाले प्रत्याशियों अथवा उनके समर्थकों पर शख्त कार्यवाही की जायेगी।
इसके अलावां सदर एसडीएम एस सुधाकरन , तहसीलदार सौरभ शुक्ल सहित जिले के आला अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रो का गहनता से निरीक्षण किया गया।
रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए सुरेश दत्त की रिपोर्ट