रायबरेली- ईंट, सरिया, सीमेंट, मौरंग इत्यादि मटेरियलों के रेट दोगुने से अधिक होने के बावजूद भी शासन द्वारा निर्माण कार्यों की लागत राशि न बढ़ाये जाने को लेकर खफा प्रधानों ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर कर शासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अनिश्चित कालीन कलम बन्द हड़ताल शुरु कर दी है। शिवगढ़ प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह के नेतृत्व में शिवगढ़ क्षेत्र के 43 वों ग्रामसभाओं के प्रधानों ने शिवगढ़ ब्लाक परिसर में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहाकि केन्द्र एवं राज्य सरकार की नीतियां प्रधान विरोधी हैं, मांगे पूरी न होने तक अनिश्चिकाल तक हमारी हड़ताल चलती रहेगी।शिवगढ़ प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहाकि ग्राम प्रधानों पर असंवैधानिक हमले हो रहे हैं, फिर भी सरकार खामोश है।श्री सिंह ने कहाकि मटेरियल के बढ़े हुए रेट के हिसाब से निर्माण कार्यों का बजट भेजा जाय, शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दृष्टि से शिक्षा समीतियों में ग्राम प्रधानों के अधिकार बहाल किए जाय।ग्राम समाओं में भूमि प्रबन्धन की बैठक कर सरकारी भूमि के अभिलेख पंचायत भवन में उपलब्ध कराये जांय। जिससे सरकारी भूमि की देखरेख की जा सके, आपात्रों को आवास मिलने की स्थित में ग्राम प्रधानों पर मुकदमा लिखाकर सार्वजनिक रुप से अपनानित किये जाने वाले शासनादेश को तत्काल प्रभाव से हटाया जाय। क्यों जब आवास देना प्रधानों के अधिकार से बाहर कर दिया गया है तो उसका जिम्मेदार प्रधान क्यों ? श्री सिंह ने कहाकि जिस तरह से सरकार द्वारा प्रधानों को फर्जी मामलों में फंसाकर अपमानित करने का काम किया जाता है मैं उसकी घोर निन्दा करता हूं। इस मौके पर पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष विनय वर्मा,पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह,पूर्व प्रधान नन्द किशोर तिवारी,कामिनी वर्मा,सीताराम रावत,अनुपमा तिवारी,रामहेत रावत,रामकिशोर रावत,अमृतलाल लोधी,संतोष रावत,राजबहादुर सिंह,कृष्ण कान्त उर्फ दउवा शुक्ला,विश्राम रावत,मीनू शुक्ला,रुबी श्रीवास्तव,प्रमिला सिंह,शिवपल्टन द्विवेदी,रामरानी,रतीपाल,श्याम किशोर,जयन्ती देवी,मीना कुमारी,मीरा देवी,गीता,समर बहादुर सिंह,कमलेश कुमारी,सुनीता त्रिवेदी,अवधराम,रामराज सिंह सहित 43 वों ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही की रिपोर्ट।
- न्यूज़
- उत्तर प्रदेश
- जिला
- रायबरेली
- हड़ताल