रायबरेली-(शिवगढ़) क्षेत्र के बैंती ग्रामसभा अन्तर्गत भैरमपुर- चितवनियां सम्पर्क मार्ग पर स्थित नाले की छतिग्रस्त पुलिया पिछले तीन वर्षों से मौत को दावत दे रही। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद छतिग्रस्त पुलिया की कोई सुध लेने नही आया। गौर तलब हो कि बैंती ग्रामसभा के भैरमपुर-चितवनियां सम्पर्क मार्ग पर भैरमपुर गाॅव के समीप स्थित नाले की पुलिया 3 वर्ष पूर्व टूटकर,मौत के कुए में तब्दील हो गयी थी।जिसके चलते चितवनियां,बेड़ारु ,पिण्डौली,गढ़ी,रायपुर निबडवल,गहोंबर सहित गाॅवों के लिए बैंती के रास्ते से जाने वाले चार पहिया बड़े वाहनों का आवागमन पूर्ण रुप से ठप हो गया है।ग्रामीणों का कहना है कि उनके आवागमन का यही एक सम्पर्क मार्ग है,जिससे उनका रात दिन आवागमन रहता है।इतना ही नही मौत के कुए में तब्दील हो चुकी इस पुलिया में गिरकर अब तक दर्जनो राहगीर बुरी तरह से जख्मी हो चुके है । सिंचाई विभाग खण्ड़ 28 के अधिकारियों की लापरवाही यह आलम है कि वे मूक दर्शक बनकर किसी बड़ी दुर्घटना का इन्तजार कर रहे हैं।
रायबरेली से न्यूज प्लस के लिये अंगद राही की रिपोर्ट