तहसील परिसर में गिरी आकाशीय बिजली

0
30

रायबरेली (सलोन)
तहसील परिसर में बुधवार को देर रात आकाशीय बिजली गिरने से खतौनी सम्बन्धी कई महत्वपूर्ण उपकरण जल गये।जिसके कारण गुरुवार को तहसील कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा।तहसील कार्यालयों में लगे कम्प्यूटर, प्रिंटर, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से फुंक गए।वही नायब तहसीलदार पवन कुमार शर्मा एंव तहसील कर्मी अमित कुमार के निवास पर इन्वर्टर तथा टीवी भी जल गये।बुधवार की बीतीरात लगभग 12.45 मिनट पर तेज बरसात के साथ बदल गरज रहे थे।इसी बीच तेज चमक के साथ चटकी आकाशिय बिजली की चपेट में तहसील परिसर आ गया।तहसीलदार राजेश कुमार ने बताया कि सुबह कार्यालय आने पर घटना की जानकारी हुई।उन्होंने बताया किचार कम्प्यूटर, चार प्रिंटर, बिजली के बोर्ड जल गए है।जनरेटर भी काम नही कर रहा है।जिससे तहसील सम्बन्धी कामकाज प्रभावित हुआ है।लोगो की खतौनी भी प्रभावित हुई है।उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह तक सुधार होने की संभावना है।

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिये आनन्द श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here