तिलोई-अमेठी। पड़ रही कड़ाके की हांंड़ कपाती ठण्ड और गलग से गरीब, निसहाय, विधवा महिलाओं व वृद्धों राहत दिलाने के लि जनसेवा फाउंडेशन ने 101 लोगों को कम्बल वितरित किया। गलन भरी ठण्ड में कम्बल पाकर उन बुजुर्गों के चेहरे खिने उठे। सभी ने जनसेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष को दीर्घायु का आशीर्वाद दिया। जन सेवा फाउन्डेशन के इस पुनीत कार्य के लि लोगों द्वारा जमकर सराहना हो रही है।तिलोई तहसील क्षेत्र के लालगंज मजरे बारकोट कस्बे में जनसेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष ऋषि कुमार ने कार्यकर्ताओं से निसहाय, विधवा महिलाओं व वृद्धों की सूची तैयार कर 101 ब्यक्तियों की सूची तैयार कराई। उसके बाद बुधवार को मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक अश्वनी जी के द्वारा 101 ब्यक्तियों को कम्बल बांटकर लाभान्वित कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष ऋषि कुमार ने की। कार्यक्रम का आयोजक व संचालन ऋषिराज चौरसिया ने किया। इस मौके पर सुधीश तिवारी, अमित यज्ञसैनी, राम रतन साहू, राजेंद्र कोटेदार, रमेश सोनी, रवि सिंह, शारदा प्रसाद साहू, अशोक शुक्ला, धीरेन्द्र पांडेय, रमित साहू, अंकित जायसवाल सहित सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
तिलोई से न्यूज प्लल के लिए ऋषि राज चौरसिया की रिपोर्ट
- जिला
- अमेठी
- न्यूज़
- उत्तर प्रदेश
- मिशाल