गंगा में डूब रहे युवक को गोतखोरों ने बचाया, यूपी100 ने पहुँचाया अस्पताल

0
229

डलमऊ/रायबरेली-गंगा स्नान करने आया युवक पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबने लगा कड़ी मशक्कत के बात गोताखोरों ने युवक को नदी से बाहर निकाला, मौके पर पहुंची यूपी 100 पीआरवी 1764 ने युवक को शीघ्र सीएचसी डलमऊ पहुँचाया जहाँ पर उसकी हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया,
प्राप्त जानकारी के अनुसार डलमऊ के पकरिया घाट के बगल में गंगा स्नान करने आया सन्दीप पुत्र कन्हैयालाल सरोज बढई का पुरवा थाना कमरौली अमेठी पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबने लगा, चीख पुकार सुनकर आसपास के घाटों पर तैनात गोताखोरों ने युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी डलमऊ पहुँचाया जहाँ पर हालत गंभीर होने पर डलमऊ सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया,
**************************************
5 मिनट में पहुँच कर यूपी 100 ने फिर बचायी जान
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
विगत अखिलेश सरकार द्वारा शुरू की गयी यूपी डायल 100 ने एक बार फिर एक जान बचाने में सहयोग किया,
यूपी 100 की पीआरवी 1764 को शुक्रवार सुबह पीआरवी 1764 अपने नियत स्थान पर थी तो सूचना मिली की स्नान करने आया युवक गंगा में डूब रहा है, मौके पर पहुंची पीआरवी 1764 से एचसीपी कलेक्टर सिंह, कान्सेटबल ओपी यादव, व चालक भूपेंद्र सिंह ने मौके पर 5 मिनट में  पहुँच कर गंगा में डूबे व्यक्ति को तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुँचाया जहा पर युवक की हालत बिगड़ती देख तैनात चिकित्सक प्रदीप कुमार गुप्ता ने युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए देवेश वर्मा की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here