युवक पर हमला कर घर में घुसा तेंदुआ, निकालने में जुटे ग्रामीण

0
26

  संतोष मिश्र         News Plus 

बहराइच। कर्तनीया वन्य क्षेत्र में तेंदुये का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में आज कतर्निया वन्य क्षेत्र में स्थित गांव में घुसे तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद तेंदुआ एक ग्रामीण के मकान के घुस गया, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आए और लाठी-डंडे लेकर घर को घेर रखा है। वन विभाग का कहना है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम भेजी जा रही है।
दरअसल, जंगल से निकलकर आज एक तेंदुआ कतर्निया वन क्षेत्र में स्थित गुलरा गांव में पहुंच गया। जहां उसने अशोक नाम के ग्रामीण पर हमला कर उसे घायल कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ पास में स्थित रामसिंह के मकान में घुस गया। तेंदुए के घर में घुसने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सभी अपने घर से बाहर निकलकर भागने लगे।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना सुजौली पुलिस और रेंज कार्यालय को दी है, लेकिन अभी तक कोई वनकर्मी और वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। सुजौली पुलिस के जवान मौके पर गांव में पहुंच गए हैं। ग्रामीण लाठी डंडे लेकर घर को घेरे हुए हैं। कतर्निया वन प्रभाग के वनाधिकारी ने बताया कि गुलरा गांव में तेंदुए के
एक घर मे घुसे होने की सूचना मिली है। वन विभाग की टीम मौके पर भेजी जा रही है, जिसके बाद तेंदुएं को पकड़कर जंगल मे छोड़ दिया जाएगा। हालांकि विभाग की माने तो काफी देर बाद टीम के पहुंचने पर ट्रेन्क्युलाइज कर तेंदुये को बेहोश कर कब्जे में बन विभाग की टीम ने ले लिया है। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

 संतोष मिश्र न्यूज़ प्लस ब्यूरो बहराइच 

शेयर करें
पिछला लेखयुवक पर हमला
अगला लेखप्रशासन की लापरवाही से दो पक्षो के बीच हुई कई राउंड.

कोई जवाब दें जवाब कैंसिल करें

Please enter your comment!
Please enter your name here