बाल कलाकार ने बांटा बारिश प्रभावित परिवारों को राशन

0
235

शार्ट फ़िल्म ताकि अलग न हो भाई बहन की हुई थी निगोहां में शूटिंग

 लखनऊ।   इंसान ही इंसान के काम आता है और जब जुड़ाव हो तो प्रेम और बढ़ जाता है।ये बात आज चरितार्थ हुई जब शार्ट फ़िल्म ताकि अलग न हो भाई बहन की मुख्य कलाकार वागीशा पंत ने अपनी शूटिंग लोकेशन पर बारिश से पूरी तरह प्रभावित परिवारों को राशन बांटा।सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही ताकि अलग न हो भाई बहन शार्ट फ़िल्म की टीम को जानकारी हुई कि निगोहां थाने से चंद कदम दूर बारिश ने करीब एक दर्जन से अधिक परिवारों को अपनी आगोश में लिए और गृहस्थी तहश नहस कर दी वैसे ही टीम ने निर्णय लिया कि जल्द से जल्द परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया जाए। बारिश के कारण पीड़ित परिवारों के घर एवम चूल्हे तक गल गए भारी वर्षा के कारण। स्थानीय पत्रकार बंधुओ के सहयोग से वागीशा पन्त ने पीड़ित परिवारों को राशन बांटा जिसमें आटा दाल चावल चीनी मोमबत्ती माचिस हल्दी और तेल शामिल है।इस मौके पर प्रभावित बच्चो को बिस्कुट और नमकीन के पैकेट भी बांटे गए।इस अवसर पर शार्ट फ़िल्म की टीम से अंजलि पांडेय ,बृजेन्द्र बहादुर मौर्य एवं वागीशा पंत की माताजी कीर्ति पंत , अभय  दीक्षित, अकील उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here