बीटेक पास ये ब्यूटीफुल लेडी बनी ‘मिसेज नॉर्थ इंडिया’

0
354

लखनऊ/पटियाला पजाब के पटियाला में हुई ‘मिसेज नॉर्थ इंडिया-2017’ की विनर अमनिंदर जीत कौर रही। जीरकपुर की रहने वाली बीटेक पास अमनिंदर जीत कौर ने एलीट क्लब ऑफ पटियाला के फाइनल मुकाबले में 30 प्रतिभागियों को पीछे कर दिया। प्रतियोगिता की पहली रनरअप फतेहगढ़ साहिब की रमनप्रीत कौर और दूसरी रनरअप नवांशहर की चरनप्रीत कौर रहीं। इस दौरान विनर अमनिंदर कौर ने कहा कि मेरा कोई ऐसा उद्देश्य नहीं था कि मैं किसी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लूं। पर बच्चों को मोटिवेट करने के लिए कि उम्र कोई मायने नहीं रखती है, मैंने प्रपोजल मिलने के बाद इसमें हिस्सा लिया। पति और परिवार के सपोर्ट से जीत हासिल की। पहली रनरअप फतेहगढ़ साहिब की रमनप्रीत कौर ने बताया कि वह पंजाब पुलिस में कांस्टेबल हैं। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति के अधिकार संविधान में हैं, पर इनको जानना और महिलाएं उनका इस्तेमाल कर सकें, यह बहुत जरूरी है। मुकाबले में सेकेंड रनरअप रही नवांशहर की चरनप्रीत कौर ने बताया कि वह ट्रिपल एमए हैं। छोटे शहर की महिलाएं भी बहुत कुछ कर सकती हैं, इसलिए उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here