लाल बहादुर शास्त्री कृषि इण्टर कालेज पटना बीरगंज में किया गया खेल कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

0
128
श्रावस्ती : बिकास खण्ड जमुनहा के अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री कृषि इंटर कालेज पटना बीरगंज के प्रांगण में खेल कूद का आयोजन किया ।
जिसके मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश चन्द्र आर्य , सांसद प्रतिनिधि कमलेश मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा श्री महेश मिश्रा ओम ,सदस्य प्रदेश परिषद भाजपा श्री जगदंबिका प्रसाद वर्मा , पूर्व प्रधान भवानी सिंह हरीश जायसवाल प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी, सुरेश कुमार जायसवालयुवा समाज सेवी हंसराम वर्मा दिनेश प्रताप सिंह , अवधेश पाठक , शिक्षक सत्यदेव सिंह दीपू सिंह,उमेश गुप्ता,
तथा नेहरू युवा केंद्र रजनीश मिश्रा राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक
कु0 मीनाक्षी गुप्ता आराधना मिश्रा उपासना पाण्डेय गिलौला ब्लाक लक्षमी नरायन साहू इकौना ने मनोज कुमार ज मौर्य जमुनहा ब्लाक मिथलेश सिंह आदि लोग मौके पर मौजूद रहे । खेलकूद का कार्यक्रम विभिन्न विधाओं में कराया गया जिसमें वाली बाल कबड्डी दौड़ सौ मीटर 200 मीटर 400 मीटर कबड्डी में प्रथम बालिका वर्ग की प्रथम ज्योति गुप्ता के टीम द्वितीय माला पटना की रही कबड्डी प्रथम सावित्री देवी सनकल्पा कला मल्हीपुर पटना की रही वालीबाल में अंचल गुप्ता बालिका वर्ग लंबी कूद में प्रथम स्थान शिवम सिंह द्वितीय स्थान पर रहे ।
बालक वर्ग से वाली बाल प्रथम में राहुल सिंह टीम लीडर द्वितीय शिवम सिंह रहे है ।आदि का कार्यक्रम के प्रभारी वा संचालन नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक रजनीश मिश्रा ने किया ।
पुरुष्कार बितरण पूर्व जिला कमाण्डेंट पी0 आर0 डी0 श्रावस्ती राम लौटन पाण्डेय ने पुरुष्कार बितरण किया ।
तथा पाण्डेय जी ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी जरुरी है , खेल से बौधिक एंव शारीरिक विकास होता है , इस लिए बच्चों के लिए खेल अतियन्त आवश्यक है , सरकार द्वारा खेल का भढ़ वा देने ग्रामीण अंचलो से खिलाड़यों को ब्लाक अस्तीय से लेकर प्रदेश स्तर तक खेल खेलने का अवसर मिलता है।
प्रेमचन्द जायसवाल न्यूज प्लस ब्यूरो श्रावस्ती
शेयर करें
पिछला लेखतेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
अगला लेखजुगाड़ की आड़ से खनिज संपदा पर डाका

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here