भारत के प्रसिद्ध सर्जन एवं पद्म श्री प्रोफेसर महेन्द्र भंडारी ने किया शिवगढ़ का दौरा

0
658

प्रोफेसर महेन्द्र भंडारी ने रायबरेली के शिवगढ़ क्षेत्र का दौरा कर केएमसी अग्रिमा एवं सक्षम शिवगढ़ टीम के साथ अपने बहुमूल्य पल साझा किए

सीएचसी शिवगढ़ परिसर में सीएचसी स्टाफ के साथ भारत के प्रसिद्ध सर्जन एवं पद्म श्री प्रोफोसर महेन्द्र भंडारी व साक्षम शिवगढ़ टीम व केएमसी अग्रिमा

शिवगढ़,रायबरेली-(रविवार) आज रायबरेली के शिवगढ़ दौरे पर आये प्रसिद्ध भारतीय सर्जन एवं पद्म श्री सम्मान सम्मानित प्रोफेसर महेन्द्र भंडारी ने अपने कीमती पल,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ के डाक्टरों व कम्युनिटी एम्पावरमेन्ट लैब टीम (सक्षम शिवगढ़) व केएमसी यूनिट शिवगढ़ की अग्रिमाओं के साथ बिताए वहीं शिवगढ़ क्षेत्र के ऐमापुर गाॅव जाकर लोगों से मिले और सभी के साथ अपने अनुभव साझा किए।

केएमसी कक्ष शिवगढ़ में अग्रिमा से जानकारी लेते प्रो0 महेन्द्र भंडारी व अन्य

गौरतलब हो कि प्रसिद्ध भारतीय सर्जन प्रोफेसर महेन्द भंडारी जिन्होंने मूत्रविज्ञान, चिकित्सा प्रशिक्षण, अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा नैतिकता की विशेषता में काफी योगदान दिया है। उनके प्रयासों के लिए, उन्हें 2000 में उन्हे भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया। भंडारी वर्तमान में एमए के डेट्रोइट में वेट्टिकुट युरोलॉजी इंस्टीट्यूट (वीयूआई) में प्रोफेसर और वरिष्ठ जैव वैज्ञानिक का दौरा कर रहे हैं। वह अंतर्राष्ट्रीय रोबोट Urology संगोष्ठी के संगोष्ठी समन्वयक भी हैं। जिन्होंने आज अपना पूरा दिन कम्युनिटी एम्पावरमेंट लैब टीम (सक्षम शिवगढ़) ,शिवगढ़ कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र शिवगढ़ के डाक्टरों एवं केएमसी कक्ष में तैनात अग्रिमाओं व ऐमापुर के लोगों के साथ व्यतीत किया।

कम्युनिटी एम्पावरमेन्ट लैब (सक्षम शिवगढ़) परिसर में प्रो0 महेन्द्र भंडारी को सकम के विषय में जानकारी देती डा0 आरती

जिनके साथ डॉ.अरुण माथुर, लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के फाउंडर मेंबर व डॉ.सीन भी मौजूद रहे। ग्रामीण अंचल के शिवगढ़ क्षेत्र में स्थित केएमसी कक्ष को देखकर उन्हे बहुत खुशी हुई । उन्होंने केएमसी माँ से भी वार्तालाब किया एवं अग्रिमाँ से जानकारी ली कि किस तरह से माँ और ओरिवार वालों को केएमसी की जानकारी दी जाती है,कितने बच्चे अस्पताल में जन्म लेते हैं और कितने घर पर। साथ ही शिवगढ़ क्षेत्र में शिशु जन्म दर,शिशु मृत्यु दर के विषय में भी विस्तृत जानकारी ली। वहीं सक्षम शिवगढ़ टीम से शिवगढ़ क्षेत्र की जनसंख्या,स्त्री पुरुष अनुपात सहित विभिन्न प्रकार की जानकारियां ली। वहीं प्रोफेसर महेन्द्र भंडारी ने सीएचसी शिवगढ़ के अधीक्षक डाक्टर एलपी सोनकर,डा0 प्रवीन कुमार पाल, डा0 कामिल परवेज, डा0 पूनम शर्मा व स्टाफ नर्स संध्या से भी डिस्कशन किया।
तत्पश्चात टीम के साथ ऐमापुर गाँव पहुंचकर वहां महिलाओं,सक्षम कर्ता समुदाय की अग्रिमाँओं के साथ आयोजित सामुदायिक बैठक में भाग लिया ।

ऐमापुर गाॅव में प्रो0 महेन्द्र भंडारी,डॉ.अरुण माथुर, लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के फाउंडर मेंबर व डॉ.सीन एवं डा0 आरती

प्रोफेसर भंडारी जी ने समुदाय की अग्रिमांओं की बातों को ध्यान पूर्वक सुना एवं उनके द्वारा दी गई भेंट को सह्दय स्वीकार किया । इस मौके पर रीता,प्रीती,ऋतू,अंजलि,प्रिय,मधु आदि जुगराजपुर की सामुदायिक अग्रिमाँ बैठक में मौजूद रहीं।

महिलाओं द्वारा केएमसी की लोकप्रियता पर आधारित संगीतमयी गीत प्रस्तुत किया गया जिसे सुनकर शिवगढ़ विजट पर आयी टीम काफी खुश हुई। कवि जमुना प्रसाद पाण्डेय(अबोध)ने “माँ” पर स्वरचित गीत गाकर सबको मंन्त्र मुग्ध कर दिया। केएमसी के गीत के बाद ‘माँ’ की महिमा पर गाये गए गीत ने चार चाँद लगा दिया। प्रोफेसर महेन्द्र भंडारी ने सभी का आभार व्यक्त करने के बाद शिवगढ़ राजमहल पहुंचकर सक्षम आॅफिस शिवगढ़ में सक्षम कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और सभी के साथ अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर विश्वजीत, डा0 आरती, विवेक, प्रमोद, अनूप शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही

रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही की रिपोर्ट

शेयर करें
पिछला लेखक्या अदिति की मेहनत से बिगड़ेगा सपा का समीकरण
अगला लेखभारत की रन मशीन नही रिकार्ड ब्रेकर मशीन बन गए हैं कप्तान विराट कोहली

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here