कुश्ती में पहलवानों ने दिखाये दांव पेंज तो कबड्डी में फुर्ती दिखाकर पहले में किया चित्त
ज्योति कुमार
सीतापुर : जी.आई.सी. इण्टर कॉलेज सीतापुर में आयोजित स्टेट लेवल टूर्नामेंट 2018 प्रतियोगिता बीते 10 मार्च से चल रही है। प्रतियोगिता में शनिवार को मुजीब अहमद की अध्यक्षता में सीतापुर व लखीमपुर की टीमों ने भाग लिया। शनिवार को लखीमपुर में सीतापुर के मध्य सर्वप्रथम कबड्डी की प्रतियोगिता रखी गई जिसमें लखीमपुर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया वहीं सीतापुर टीम का भी काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि लखीमपुर जीत हासिल करने में कामयाब रही। इसी क्रम में दूसरी प्रतियोगिता कुस्ती की हुई जिसमें सीतापुर व लखीमपुर दोनो टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने – अपने दांव-पेंच दिखाकर दर्शकोंं का मन मोह लिया दोनों टीमों के मध्य हुई कुश्ती प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र बनी रही। प्रीतियोगिता के अध्यक्ष मुजीब अहमद द्वारा दोनो टीमों को नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । वहीं अध्यक्ष मुजीब अहमद की माने तो ये खेल प्रतियोगिता परम्परागत खेल है और इससे शरीर भी चुस्त दुरुस्त रहता है और नौजवानों को एक प्रेरणा भी मिलती हैं।