सलोन( रायबरेली) । तहसील परिसर के तीन नामांकन केंद्रों पर आज नाम वापसी के दिन सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मुन्नी देवी ने अपना नाम वापस ले लिया। सदस्य पद के लिए यहां 3 नाम वापस लिए गए।वार्ड नंबर 8 से प्रिया, वार्ड नंबर 10 से मोहम्मद सलमान ,वार्ड नंबर 11 से कमरजहां ने नाम वापसी किया।
परशदेपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज कोई नाम वापसी नहीं हुई। तथा सदस्य पद के लिए तीन लोगों ने नाम वापस लिए। वार्ड नंबर 1 से अनूपा वार्ड नंबर 2 से सोहनलाल वार्ड नंबर 10 से शाहीन बानो ने नाम वापस लिया ।
नसीराबाद नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए आज एक नाम वापस हुआ उरूज फातमा ने अपना नाम वापस ले लिया तथा सदस्य पद के लिए 5 लोगों ने अपना नाम वापस लिया वार्ड नंबर 4 से मोहम्मद अहमद वार्ड नंबर 14 से विमला वार्ड नंबर 15 से साहिल बेगम आशिया बेगम तिलक फातमा ने अपना नाम वापस ले लिया।
सलोन से न्यूज प्लस के लिए आनन्द श्रीवास्तव की रिपोर्ट