विद्यालय का ताला तोड़कर एमडीएम के बर्तन सहित अन्य सामान किया पार
हरचन्दपुर,रायबरेली-बेखौफ चोरों ने हरचन्दपुर थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजमत उल्लागंज के आफिस और किचनसेट का ताला तोड़कर गैस 2 भरे गैस सिलेण्ड़र,एक प्रेसर कूकर 10 लीटर,एक ढक्कन सहित भगोना,20 थाली,20 गिलास,3 बोरी चावल,एक बोरी गेहूॅ,10 किग्रा आटा,5 किग्रा दाल,5 लीटर तेल,सब्जी मसला ,मेजपोश स्टेनरी सहित सामान पार कर दिया है।विद्यालय के प्रधानाध्यापिका तारा देवी की तहरीर पर पुलिस ने जाॅच पड़ताल शुरु कर दी है।
बेखौफ चोरों ने तीन सोलर लाइटों के बैट्रे किए पार
हरचन्दपुर,रायबरेली-हरचन्दपुर थाना क्षेत्र के रघुबीरगंज मजरे कण्डौरा में बेखौफ अज्ञात चोरों ने एक ही साथ तीन सोलर लाइटों के बैट्रों को पार कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। विदित हो कि रघुवीरगंज बाजार में संतोष चौरसिया,सुरेन्द्र कुमार चौरसिया,रहमत उल्ला खां के दरवाजे सांसद निधि से सोलर लाइटें लगी थी।जिनके बाॅक्स का तालातोड़ बेखौफ चोरों ने एक ही रात में तीनो सोलर लाइटों के बैट्रे पार कर दिए हैं। बैट्रों के चोरी होने की जानकारी हुई जब लोग सोकर जगे। संतोष चौरसिया,सुरेन्द्र कुमार चौरसिया,रहमत उल्ला खां की तहरीर पर पुलिस ने जाॅच पड़ताल शुरु कर दी है।
न्यूज प्लस के लिए बीनू अवस्थी की रिपोर्ट