वास्को डी गामा पटना एक्सप्रेस पटरी से उतरी,3 की मौत 12 घायल

0
152

चित्रकूट-चित्रकूट के मानिकपुर रेलवे स्टेशन के समीप प्रातःकाल 4 बजकर 20 मिनट पर वास्को डी गामा पटना एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गये है। जिसमें से इंजन के पीछे का एक डिब्बा पलट गया है। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी , वहीं 12 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये हैं।हादसा यूपी के चित्रकूट में उस समय हुआ जब ट्रेन पटना जंक्शन से चलकर गोवा के मडगांव स्टेशन जा रही थी। ङयूपी के एडीजी ने बताया है कि प्रथम दृष्ट्या हादसा रेलवे ट्रैक में आई दरार की वजह से लग रहा है। यूपी के चित्रकूट में ट्रेन हादसा हुआ है, ट्रेन नंबर 12741 वास्को डि गामा एक्सप्रेस मानिकपुर स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गई. एक डिब्बा पलटा है तीन की मौत औऱ 13 घायल बताए जा रहे हैं. इंजन के बिल्कुल पीछे का डिब्बा हादसे की शिकार हुआ. घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक घायलों को डायल यूपी 100 की गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया गया. घटना स्थल पर राहत एवं कार्य तेजी से जारी है। वास्कोडिगामा एक्सप्रेस को सात बोगियों के साथ पटना की ओर रवाना कर दिया गया है। फिलहाल दो मेडिकल रिलीफ ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुकी है।दुर्घटना के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जबलपुर 0761-2677746, कटनी-07622-297468, सतना 07672-228510, सिहोरा 07624-230339 पर फोन कर घायलों और घटना को लेकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
जानकारी के मुताबिक तीन मृतकों में बिहार के बेतिया जिले के रहने वाले एक बच्चा और उसका पिता है. जबकि तीसरे की पहचान नहीं हो पाई है. कुल 13 लोग घायल है, दो को चित्रकूट के जिला अस्पताल रेफर किये गये हैं। वहीं बाकी लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।ट्रेन से सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है।

न्यूज प्लस की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here