रायबरेली। दो अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओ में एक स्कूली छात्रा सहित दो लोगो की मौत हो गई। जबकि एक युवक जिंदगी और मौत के बीच जिला अस्पताल में संघर्ष कर रहा है। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।पहली घटना सोमवार/मंगलवार देररात की है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा खमरिया पूरे निवासी राम अवतार की पत्नी प्रभावती(55)अपने भतीजे विनोद कुमार के साथ बाइक से ग्राम बेवली चौकी रानीगंज कैंथोला थाना लालगंज आझारा जनपद प्रतापगढ़ निमंत्रण गए थे।देर रात निमंत्रण से वापस लौटते वक्त बाइक सवार सलोन -पूरे कुशल खमरिया मार्ग पर नील गाय से टकरा गया।गम्भीर अवस्था मे वृद्ध महिला और उसके भतीजे को पीएचसी सलोन लाया गया।जहाँ डाक्टरो वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया।जबकि उसके भतीजे विनोद को गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।दूसरी घटना कारहिया चौकी क्षेत्र के कालू जलालपुर मजरे बाबुआइन का पुरवा गांव सलोन प्रतापगढ़ राजमार्ग की है।इसी गांव की जावित्री पांडे पुत्री त्रिभवन नाथ पांडे कारहिया बाजार स्थित कान्ह शिक्षा निकेतन में कक्षा नौ की छात्रा है।मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे किशोरी सौच के लिए निकली थी।तभी रायबरेली से प्रतापगढ़ की तरफ से जा रही काले रंग की अज्ञात स्कारियो गाड़ी ने राजमार्ग पर किशोरी को कुचल दिया।गम्भीर अवस्था मे परिजनों ने किशोरी को पीएचसी सलोन में भर्ती कराया। डाक्टरो ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर लेकिन रास्ते मे ही किशोरी की मौत हो गई।सलोन कोतवाल जीडी शुक्ला ने बताया कि अभी घटना की तहरीर नही मिली है।तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए आनन्द श्रीवास्तव की रिपोर्ट