कुकिंग प्रतियोगिता में युवतियों एवं महिलाओं ने बनाये लजीज व्यंजन

0
152

प्रतिभागियों को सर्टीफिकेट देकर            किया गया सम्मानित

शिवगढ,रायबरेली- क्षेत्र के शिवली ग्रामसभा में आयोजित कुकिंग प्रतियोगिता में गाॅव की युवतियों एवं महिलाओं ने एक से एक लजीज व्यंजन बनाकर अपने माता-पिता एवं गाॅव का नाम रोशन कर दिया। गौर तलब हो कि धर्मा लाईफ की ब्लाक डीएलए मोहिनी पाण्डेय के सहयोग से गाॅव की युवतियों एवं महिलाओं की खाना बनाने की कला को और अधिक विकसित करने के उद्देश्य से क्षेत्र के शिवली ग्रामसभा में कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचल की तेजश्वनी सिंह, सीमा पांण्डे, सोनी तिवारी मोनी त्रिवेदी सोनाली त्रिपाठी शोनल मिश्रा सरिता पाण्डेय,भूमिका सिंह, ऋचा सिंह,दीपांशी गुप्ता सहित 10 युवतियों एवं महिलाओ ने प्रतिभागकर लजीज व्यंजन बनाये।कंपनी के कलेक्टर चन्द्रभान यादव, क्षेत्रीय अधिकारी रवि शर्मा एवं अभिजीत द्वारा प्रतिभागी युवतियों एवं महिलाओं को सम्मानित किया गया। स्वच्छ एवं निष्पक्ष प्रतियोगिता किए जाने को लेकर क्षेत्र के सभ्रान्त लोगों के समक्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक बृजेश शुक्ला बृजेन्द्र पाण्डे ग्राम प्रधान संतोष कुमार जितेन्द्र सिंह द्वारा बर्गर बनाने वाली ऋचा सिंह को प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान दिया गया। लजीज डोसा बनाने वाली दीपांशी गुप्ता द्वितीय स्थान पर रही। संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।संस्था की डीएलए मोहिनी पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियो को बधाई देते हुए कहाकि ऐसी प्रतियोगिताएं महिलाओ के गुणों को निखारने में मील का पत्थर साबित होती हैं।इस मौके पर दिलीप पाण्डेय, शिवमोहन सिंह,संजय गुप्ता सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here