शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक की कार्य शैली की सराहना

0
402

रायबरेली(शिवगढ़)- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ के अधीक्षक डा0 एलपी सोनकर की बेहतर सोंच एवं अच्छे प्रशासनिक गुण की बदौलत सीएचसी शिवगढ़ फिर से चमकने लगा है। विदित हो कि डा0 एलपी सोनकर सीएचसी शिवगढ़ के दुबारा अधीक्षक बनाये गये हैं। डा0 एलपी सोनकर के अधीक्षक का पद सभांलते ही कई बड़े परिवर्तन देखने को मिले हैं । जिनमें वर्षों से बदहाल पड़े जंगल में तब्दील कोटवा एएनएम सेन्टर की सफाई कराई गई। महत्वाकांक्षी केएमसी कक्ष एवं लेबर रुम,ओटी कक्ष के गेट पर बाहर लगभग एक वर्ष से बह रहे सीवर के पानी से निजात मिली, डा0 सोनकर ने बाहर से लेबरों को बुलाकर तत्काल प्रभाव से गटर की सफाई कराई जिसके चलते अस्पताल परिसर में फैलने वाली गन्दगी,दुर्गन्ध और संक्रामक बीमारियों से निजात मिली। वहीं अस्पताल परिसर में युद्ध स्तर पर सफाई कराकर वर्षों से फैले गन्दगी के अम्बार को हटवाने का काम किया। क्षेत्र के लोगों की माने तो डा0 एलपी सोनकर की कार्य शैली से मरीज काफी खुश रहते हैं। लोग उनके व्यवहारिक एवं प्रशासनिक गुण की सराहना करते नही थकते रहे हैं। अस्पताल में आने वाले मरीजों का कहना है कि सबसे अच्छी बात है कि डा0 एलपी सोनकर के पास कोई समस्या ले जाने पर वे मरीजों की फीलिंग समझते हैं और उनकी बातों को काफी गम्भीरता से लेते हैं। उनकी हर सम्भव कोशिश रहती है की सीएचसी शिवगढ़ में मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधायें मिल सकें। अगर डाक्टर एलपी सोनकर के पिछले कार्यकाल पर गौर करें तो पिछली बार भी उन्होने सीएचसी अधीक्षक का पद सभांलते ही कई बड़े परिवर्तन किए थे। समूचा सीएचसी स्टाफ यूनीफाम पहनकर आता था जिससे लगता था कि किसी हाॅस्पिटल में आये हैं। डाक्टर समय पर अस्पताल आने के साथ ही अस्पताल परिसर में बने आवासों में निवास करते थे। डा0 एलपी सोनकर ने बताया कि अभी तक खेती किसानी के कारण लेबर नही मिल पा रहे थे जल्द ही गुमावां, रीवां,कसना,भौसी,अछई एएनएम सेन्टर की सफाई कराई जायेगी। साथ ही खाली पड़े एएनएम सेन्टरों को रोस्टर के हिसाब से खोला जायेंगा। जिनकी निगरानी के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं। लापरवाही बरतने वाले किसी कर्मचारी को बक्सा नही जायेगा,शख्त से शख्त कार्यवाई की जायेगी।

रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here