नसीराबाद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ शान्ति पूर्वक 65.23 प्रतिशत मतदान

0
320

अध्यक्ष पद से 7 महिला प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में आजमायी किश्मत

15 वार्डों से 85 सभासद प्रत्याशी थे चुनाव मैदान में

नसीराबाद,रायबरेली-नवसृजित नगर पंचायत नसीराबाद में बुधवार को निकाय चुनाव के तीसरे चरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शान्ति पूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। नसीराबाद में कुल 65.23 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां मतदान पूर्ण रूप है शांतिपूर्ण रहा एहतियात के तौर पर पुलिस ने चुनाव प्रभावित करने वाले दर्जनभर अराजकतत्वों को हिरासत में लिया था जिन्हे मतदान सम्पन्न होने के बाद थाने से छोड़ दिया गया।पोलिंग स्टेशन नगर पंचायत नसीराबाद को आदर्श पोलिंग बूथ बनाया गया था।

वोट डालने के लिए कतार में खड़ी महिलाएं

नसीराबाद के बूथ संख्या 6 में 346 मतदाताओं में 264 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं बूथ संख्या 13 में कुल 308 मतदाताओं में 218 मतदाताओं ने वोट डाले। पोलिंग स्टेशन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद के बूथ संख्या 7 में 677 मतदाताओं में 431 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं बूथ संख्या 5 में 412 मतदाताओं में 306 मतदाताओं ने वोट डाले। बूथ संख्या 2 में 510 मतदाताओं में 276 मतदाताओं ने वोट डाला। बूथ संख्या एक में 649 मतदाताओं में 485 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया इसी तरह बूथ संख्या 15 में कुल 774 मतदाता थे जहां 385 मतदाताओं ने वोट डाले । पोलिंग स्टेशन प्राथमिक विद्यालय नसीराबाद के बूथ संख्या 9 में 726 मतदाता थे जहां 494 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बूथ संख्या 10 में 785 मतदाता थे जिनमें 483 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।बूथ संख्या 14 में 483 मतदाता थे जिनमें 309 मतदाताओं ने वोट डाले इसी तरह बूथ संख्या 11 में 453 मतदाता थे जहां कुल 325 मतदाताओं ने वोट डाला।

आदर्श पोलिंग बूथ नसीराबाद का जायजा लेते डीएम एसपी

पोलिंग स्टेशन कन्या जूनियर हाई स्कूल के बूथ संख्या 8 में 503 मतदाता थे जिसमें 337 मत पड़े बूथ संख्या 12 में 585 मतदाता थे जहां 321 मतदाताओं ने वोट डाले। बूथ संख्या 3 में कुल 681 मतदाता थे जिनमें 513 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। पोलिंग स्टेशन जल निगम कार्यालय नसीराबाद के बूथ संख्या 4 में कुल 702 मतदाता थे जहां 487 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नगर पंचायत नसीराबाद में कुल पंजीकृत 8635 मतदाताओं में से 5533 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।विदित हो कि नगर पंचायत नसीराबाद में अध्यक्ष पद महिला आरक्षित है। यहां से अध्यक्ष पद के लिए 7 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में थी। मतदान के समापन के साथ ही सबकी किश्मत मत पाटियों में बन्द हो चुकी है। अब देखना ये दिश्प होगा कि मतगणना के दिन किसकी किश्मत का सितारा बुलन्द होता। इसी तरह 15 वार्डों से सभासद पद के लिए कुल 85 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

पोलिंग बूथों का जायजा लेते डीएम,एसपी साथ मौजूद पुलिस बल

डीएम,एसपी,एडशिनल एसपी ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण

नसीराबाद- नवसृजित नगर पंचायत नसीराबाद निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव सम्पन्न हुआ। प्रातः 10 बजे नसीराबाद पहुंचे एडशिनल एसपी शशि शेखर सिंह ने आदर्श पोलिंग बूथ नसीराबाद के साथ ही सभी पोलिंग बूथों का जायजा लिया एवं मतदाताओं से कहाकि किसी प्रकार दिक्कत महसूस हो तो तुरन्त इतला करें।आचार सहिंता का उलंघन करने वालों के खिलाफ शख्त कार्यवाही की जायेगी।

आदर्श पोलिंग बूथ नसीराबाद के प्रांगण में बैठे एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह

वहीं लगभग साढ़े 12 बजे पुलिस बल के साथ नसीराबाद पहुंचे डीएम संजय खत्री ,एसपी शिवहरि मीणा ने आदर्श पोलिंग बूथ सहित सभी बूथों का विधिवत जायजा लिया। और कहाकि यह लोकतंत्र का महापर्व है,ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनायें।मतदाताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होनी चाहिए।

नसीराबाद से न्यूज प्लस संवाददाता मुस्तकीम अहमद की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here