जलनिगम की टंकी की मोटर जलने से एक सप्ताह से जलापूर्ति ठप,उभपोक्ताओं में आक्रोश

0
83

नसीराबाद,रायबरेली-नगर पंचायत नसीराबाद में जल निगम की मोटर जल जाने के कारण 1 सप्ताह से जलापूर्ति बिल्कुल ठप है नगर के 550 घरों में पानी न पहुंचने से लोग पूरी तरह परेशान हो गए हैं नागरिकों ने इसकी शिकायत जिले के आला अधिकारियों से भी की पर अभी तक जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है।

इण्डिया मार्का हैण्ड पर जमा लोगों की भीड़,काफी दूर पानी भरने जाने को मजबूर लोग

विभाग मोटर जल जाने की दुहाई दे रहा है नगर पंचायत नसीराबाद में जल निगम विभाग ने जलापूर्ति के लिए वार्ड नंबर 2 मोहल्ला डेला में पानी की टंकी बनी है और वही से जलापूर्ति की जाती है विभाग ने 550 लोगों को कनेक्शन भी दिया है बीते 29 नवंबर से नगर में जलापूर्ति बंद है नगर के उपभोक्ता राम तिलक पासी मकसूद अहमद मोहम्मद जलील ने बताया कि नगर में जलापूर्ति बंद हुए 1 सप्ताह हो गया है लोग पानी के लिए पूरी तरह परेशान हो गए हैं बताया कि जल निगम ऑफिस जाने पर बताया जाता है कि मोटर जली है।

जलनिगम विभाग की उदासीनता के चलते एक सप्ताह बाद भी बाहर निकली पड़ी पाईपें

आज बन जाएगी पर 1 सप्ताह से अधिक समय बीत गया पर जलापूर्ति नहीं हो रही है नव निर्वाचित चेयरमैन अनीशा बानो के पति मोहम्मद हारुन ने बताया कि जल आपूर्ति की शिकायत एकशियन से किया गया है उन्होंने आश्वासन दिया था कि 2 दिन में जलापूर्ति शुरू हो जाएगी पर 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी नहीं शुरू हुई बताया कि नगर में मेन चौराहा समेत आधा दर्जन स्थानों पर पाइप भी लीकेज है उसे भी विभाग सही नहीं करवा रहा है ।जल निगम विभाग के ऑपरेटर मोहम्मद नसीम ने बताया कि नगर में 550 उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया गया है जिसमें मात्र दर्जन भर लोग ही बिल जमा करते हैं तेजल का लगभग ₹15 लाख बकाया है बताया कि मोटर जल जाने के कारण जल आपूर्ति बंद है इसकी सूचना जिले के आला अधिकारियों को दे दी गई है।नसीराबाद से न्यूज प्लस संवाददाता मुस्तकीम अहमद की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here