दर्जनों प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कुम्भकर्णी नींद में सो रहा सिंचाई विभाग,आवागमन ठप

0
182

मोहनलालगंज,लखनऊ- मोहनलालगंज क्षेत्र के नगर पंचायत नगराम के कटरा वार्ड में भारतीय चौराहे के समीप लालगंज- रजबहा पर सिंचाई विभाग की उदासीनता के चलते एक वर्ष बाद भी पुलिया का निर्माण नही कराया जा सका। पुलिया निर्माण हेतु ग्रामीणों द्वारा दर्जनों प्रार्थना पत्र देने के बाद भी सिंचाई विभाग कुम्भकर्णी नींद में सो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सिंचाई विभाग ने नई पुलिया बनाने के लिए, बिना बाॅईपास बनवाये ही एक साल पहले पुरानी जर्जर पुलिया को तोड़वा दिया था, जिसके चलते आवागमन बिल्कुल ठप हो गया था।जिसके बाद काफी दिनों तक सिंचाई विभाग द्वारा पुलिया का निर्माण शुरु न होने पर, ग्रामीणों एवं किसानों ने आवागमन के लिए ढोला डालकर काम चलाऊ रास्ता बना लिया था,जो बरसात के दिनों में बहकर नष्ट हो गया है। जिसके चलते लगभग 700 बीघे खेतों के आवागमन का रास्ता बिल्कुल ठप हो चुका है। इतना है नही पानी में बहकर आने वाली गन्दगी और मावेसी आकर ढोले में फंस जाते हैं । सड़े मांवेसियों की उठती दुर्गन्ध से भारतीय चौराहे के दुकानदारों व ग्रामीणों का संक्रामक बीमारियों का शिकार होना आम बात हो गई हैं, आलम ये है कि व्यापारियों एवं ग्रामीणों द्वारा सूचित करने के बाद भी सिंचाई विभाग हफ्तों तक ढोले में फंसने वाले मरे हुए जानवरों को बाहर नही निकवाता। एक सप्ताह पूर्व भी ‘न्यूज प्लस’ सिंचाई विभाग की उदासीनता से आवागमन ठप होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर चुका है। नगर पंचायत नगराम के भारतीय चौराहे पर रहने वाले डॉक्टर मदन, यशपाल गौतम, रमेश पान भंडार ,रामसिंह दिनेश कुमार ,पप्पू ,दिनेश ,कैलाश चंद्र कनौजिया सहित नगर वासियों का कहना है कि यदि जल्द ही नहर पर पुलिया का निर्माण न कराया गया तो हम लोग आन्दोलनात्मक रणनीत बनाकर  सिंचाई विभाग के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेंगे ।

मोहनलालगंज  से प्लस संवाददाता प्रमोद राही की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here