रायबरेली। रायबरेली को एक नई शौगात मिली है। अब रायबरेली के पोस्टमार्टम हाउस में 24 घंटे पोस्टमार्टम हो सकेगा, इसके लिए डॉक्टर की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है दरअसल लगातार हो रही दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के बाद परिजनों को पुलिस की कागजी प्रक्रिया के बाद मृतकों के परिजनों को उनके अंतिम संस्कार में लगभग दो दिन लग जाते हैं जिसका मुख्य कारण पोस्टमार्टम में होने वाली देरी है । इसकी मुख्य वजह पोस्टमार्टम हाउस में डॉक्टर की तैनाती नियमित न होना है । जिसके लिए रायबरेली से कांग्रेस एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने विधान परिषद में ये मुद्दा उठाया और इस मांग को स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह द्वारा स्वीकार कर 24 घंटे पोस्टमार्टम होने की बात भी कही गई।
एक प्रेस कांफ्रेंस कर रायबरेली से कांग्रेस एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की घटनाओं में मृत्यु होने के बाद अधिकांश मृतको के परिजनों को पोस्टमार्टम विलंब से होने के चलते दूसरे या तीसरे दिन अंतिम संस्कार करना पड़ता है । जिसमे शव की स्थित काफी बिगड़ जाती है । दरअसल हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार सूर्यास्त के बाद अंतिम संस्कार नहीं होता है । और पोस्टमार्टम हाउस में नियमत डॉ की तैनाती न होने के कारण पोस्टमार्टम 4 बजे के बाद होता है और फिर अंतिम संस्कार नहीं हो पाता है । दिनेश सिंह ने सदन में यह मुद्दा उठाया था कि डॉक्टर की नियमित तैनाती की जाए जिसे स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मानकर रायबरेली पोस्टमार्टम हाउस में नियमित डॉक्टर की तैनाती करने की बात कही है ।रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए मनीष अवस्थी (बीनू) की रिपोर्ट