भारतरत्न पं0 अटल बिहारी बाजपेई का पूरा राजनैतिक जीवन बेदाग और निष्कलंक रहा : प्रदीप त्रिवेदी

0
105

रायबरेली(लालगंज)-लालगंज कस्बे में आज भाजपा के पार्टी के दिग्गज नेता एवं पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रान्तीय भाजपा नेता प्रदीप त्रिवेदी “पिंटू” ने जाड़े के मौसम में सर्दी से प्रभावित गरीबों, असहायों, रिक्शा चालकों, और महिलाओं को शाल, स्वेटर आदि जाड़े से बचने के लिए प्रदान किये। इससे पहले दोपहर में सीएचसी लालगंज अस्पताल में प्रदीप त्रिवेदी ने भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर भर्ती मरीज़ों को फल और दूध का वितरण किया। और श्री बाजपेई के दीर्घायु और स्वस्थ होने की कामना की गई। इस अवसर पर प्रदीप त्रिवेदी ने कहाकि परम श्रद्धेय पं अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष हैं।राजनीति के इस अजातशत्रु का पूरा जीवन नई पीढ़ी के राजनेताओं के लिए प्रेरक है, राजनीति की पाठशाला है। उनका पूरा राजनैतिक जीवन बेदाग और निष्कलंक रहा है, जिसके कायल उनके विरोधी भी रहे हैं। इस दौरान किसान नेता रमेश सिंह, युवा विकास समिति के अध्यक्ष सिद्धारत त्रिवेदी, भाजयुमो के मनीष त्रिवेदी, एबीवीपी के जितेन्द्र बाजपेई, सोनू मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए सिद्धार्थ त्रिवेदी की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here