बछरावां,रायबरेली-बछरावां पुलिस ने सराहनीय कार्य करके पुलिस मित्र की एक ऐसी मिशाल पेश की है कि सोशल मीड़िया पर लोग बछरावां थानाध्यक्ष को बधाई देते नही थक रहे हैं। बछरावां थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते बिछड़े बेटे को माॅ से मिला दिया । बताते हैं कि लगभग 1 सप्ताह पूर्व मंदबुद्धि संजीव कुमार सैनी पुत्र रामबाग सैनी उम्र 22 वर्ष निवासी पांडेपार कौड़ीराम थाना गगहा जनपद गोरखपुर अपने घर से लापता हो गया था। जोकि बछरावां थाना क्षेत्र के पस्तोर गांव के पास जंगलों में घूम रहा था जिसे 100 नंबर पुलिस पकड़ कर थाने ले आई वह ना तो कुछ बता पा रहा था और काफी डरा हुआ था ।थाना अध्यक्ष अनिल सिंह ने उससे प्यार से पूछताछ की और उसे खिलाया पिलाया काफी पूछताछ में उसने अपने पते के नाम पर मात्र पोस्ट कौड़ीराम बताया तो थानाध्यक्ष में कई जनपदों में जानकारी की गोरखपुर में सभी थानों में पता लगाया और उसके परिजनों तक जानकारी पहुंचाई जानकारी पर बछरावां आए परिजनों का संजीव को पाकर खुशी का ठिकाना ना रहा। मां मीरा देवी की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए सभी ने थानाध्यक्ष व बछरावां पुलिस की जमकर तारीफ की।
- न्यूज़
- उत्तर प्रदेश
- जिला
- मिशाल
- रायबरेली