सामाजिक संस्था हाइटेक हेल्प फाउंडेशन के सहयोग से चौकीदारों को कम्बल,पुलिस कर्मियों को जाकेट किए गए वितरित

0
122

निगोहां। रविवार को निगोहां थाना परिसर में सामाजिक संस्था हाइटेक हेल्प फाउंडेशन के सहयोग से थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के चौकीदारों को ठंड से राहत के लिए कंबल व पुलिसकर्मियों को जैकेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया,इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा.सतीश कुमार व उनकी पत्नी समाजसेवी कृति सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा.सतीश कुमार की पत्नी कृति सिंह ने चौकीदारों के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि ठंड के मौसम मे ग्रामीण चौकीदार थाने पर आकर अपना योगदान करते हैं,गरीब तबके की श्रेणी मे आने वाले इन चौकीदारों को मेहनताना के रूप मे नाममात्र की रकम मिलती है।गांव की किसी भी समस्या व घटना की सूचना स्थानीय थाने तक लाने व ले जाने मे इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।वास्तव मे चौकीदार ग्रामीणों की सुरक्षा की पहली कड़ी होते हैं।

पुलिस कर्मियों को जाकेट वितरित करती कृति सिंह

वही डा.सतीश कुमार ने पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए बताया,कि पुलिसकर्मी रात दिन चौबीसों घंटे जनता की सेवा मे समर्पित रहते हैं।आम नागरिक की सुरक्षा मे पुलिस की भूमिका अहम होती है,उन्होने हाइटेक हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष अमरजीत मिश्र (बाबा भइया ) के इस पुनीत कार्य की प्रसंशा करते हुए कहा कि जनकल्याणकारी कार्यों मे संस्थाओं के योगदानो से गरीबों का कल्याण किया जाता है।उन्होने आगे बताया कि आज की संचार क्रांति मे जनता ठगी का शिकार होती है,उन्हे जागरूक करने की आवश्यकता है।

मोहनलालगंज से न्यूज प्लस संवाददाता प्रमोद राही की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here