अमेठी सांसद राहुल गाॅधी के गोद लिए आदर्श गाॅव पहुंची केन्द्रीय टीम

0
127

डीह-रायबरेली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अमेठी के सांसद राहुल गांधी के द्वारा गोद लिए गए आदर्श ग्राम जगदीशपुर का भारत सरकार के द्वारा भेजी गई केंद्रीय टीम ने गांव के जूनियर विद्यालय में  समूह, शिक्षा, मनरेगा, पेंशन आदि के बारे में महिलाओं से जानकारी की व अभिलेखों की जांच की।  आदर्श ग्राम जगदीशपुर के जूनियर विद्यालय में भारत सरकार के द्वारा बनाई गई टीम में प्रोफेसर डोलियर व प्रोफेसर संतोष मेहरोत्रा के साथ परियोजना निदेशक रायबरेली इन्द्रसेन ने गांव में पहुंचकर मनरेगा के द्वारा कराए गए मुन्नालाल के खेत का समतलीकरण का कार्य देखा। जूनियर विद्यालय में समूह की महिलाओं से बात की समूह में कार्य कर रही ललिता यादव से पंचसूत्र क्या है पूंछा जिस पर लाइट यादव ने सही जबाब देते हुए बताया पंचसूत्र का अर्थ नियमित बैठक, आंतरिक लेनदेन, ऋण वापसी, नियमित बचत, अभिलेखों का रखरखाव बताया। उसके बाद गांव की रामकली व खलिकुन निशा ने बताया कि हमको पेंशन नही मिलती। जिस पर केंद्रीय टीम ने बीडीओ से कहा कि जांच कर पात्र हो तो इन महिलाओं को पेंशन दिलाओ। केंद्रीय टीम ने विद्यालय के बच्चों से शिक्षा के बारे में जानकारी की। कमला देवी ने जांच टीम से शिकायत की तीन माह बीत गए पर अब तक मनरेगा से सात दिन का भुगतान नही मिला। राजवती ने भी बताया कि एक वर्ष हो गए मनरेगा में 35 दिन काम किया पर अब तक भुगतान नही हो पाया। राजकली जॉबकार्ड धारक ने भी केंद्रीय टीम को बताया कि 2 वर्ष बीत गए तीस दिन मनरेगा में काम किया पर अब तक भुगतान नही हो पाया है। केंद्रीय टीम जूनियर विद्यालय में ही बैठे बैठे अभिलेख जांच कर चली गई। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी डीह दिनेश कुमार मिश्रा, बीडीओ सलोन अरुण सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

रायबरेली से न्यूज प्लस संवादताता उमेश चौरसिया की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here