जीवन धारा संस्थान ने किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
187

तिलोई-अमेठी। तिलोई तहसील के बहादुरपुर विकास क्षेत्र के अंतर्गत उड़वा ग्राम सभा में जीवनधारा संस्थान द्वारा इन्दिरा गांधी निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर कैम्प का आयोजन डा० नीरज वर्मा की अगुवाई में किया गया। जिसमे सैंकड़ो बुजुर्ग महिला व पुरुषों की आंखों की जांच की गई। जांच के उपरांत मरीजो को सलाह व दवा बांटी गई।
आंखों जांच कराने आये बुजुर्ग रामनेवाज का कहना है कि मेरी आँखों से पानी बहता था और दूर व नजदीक की वस्तुएं बहुत कम ही दिखती थी जो डा० साहब की सलाह पर अगले महीने आँख खुलवाने की सलाह मिली है। दवा दिया गया है।
कैम्प में लगभग 110 लोंगो का पंजीकरण कर आंखों की जांच की गई। कैम्प का आयोजन समाजसेवी अजीत प्रताप सिंह, शुभम सिंह,के द्वारा किया गया। डॉक्टरों की टीम के साथ भाजपा जिला मंत्री जनमेजय सिंह भी लोगों की मदद के लिए मौजूद रहे।
इस अवसर परशिव बालक मौर्य, अशोक मौर्य, संदीप कुमार, सन्त प्रसाद मौर्य आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

तिलोई से न्यूज प्लस संवाददाता ऋषि राज चौरसिया की रिपोर्ट की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here