माल्यार्पण व बुके भेंट करने के बजाये गरीबों को कम्बल बाटें : राजा मयंकेशवर शरण सिंह

0
82

कांग्रेस एमएलसी व भाजपा के विधायक की उपस्थिति में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न

5 करोण की धनराशि से होगा क्षेत्र का विकास

 अधिकारियों ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी 

जायस,अमेठी-तिलोई विधान सभा के भाजपा विधायक राजा मयंकेशवर शरण सिंह ने देते हुए कहा है कि नेताओं और जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का मल्यार्पण और बुकें भेट करने के बजाय गरीबों की मदद ज़्यादा बहतर है। इस लिये हमें चाहिए कि वही पैसा हम गरीबों को कंबल बॉटने में खर्च कर ताकि पैसों का सदुपयोग न हो सके। श्री सिंह ने गुरूवार की दोपहर विकास खण्ड बहादुरपुर में क्षेत्र पंचायत की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास में हरसमभव मदद करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुये ब्लाक प्रमुख सुनीता सिंघल ने कहा कि वे शासन से मिलने वाले धन का पारदर्शिता से उपयोग करेंगी। बैठक में सदन ने 5 करोण के विकास योजना का अनुमोदन किया गया। बीडीओ सरला देवी ने बच्चों की शिक्षा पर विशेष बल देते हुए ग्रामीण महिला मिशन सहित तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी प्रदीप सिंघल, संदीप सिंह, भीम सिंह, रमेश कुमार सिंह, प्रधान रमेश सोनकर राजेश मिश्रा, बीडीसी मुननी शाह, महमूद सुशीला मक़सूद आलम, सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here